facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Crizac IPO Listing: सुस्त बाजार में क्रिजैक आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल, हर लॉट पर मिला ₹2200 का तगड़ा मुनाफा

Crizac IPO Listing: बीएसई (BSE) पर शेयर 280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह पब्लिक इश्यू के प्राइस बैंड के मुकाबले 35 रुपये या 14 फीसदी ज्यादा है।

Last Updated- July 09, 2025 | 10:15 AM IST
IPO

Crizac IPO Listing: क्रिजैक आईपीओ के शेयरों की दलाल स्ट्रीट पर जोरदार एंट्री हुई। कंपनी के शेयर बुधवार (9 जुलाई) को लिस्ट हो गए। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) क्रिजैक आईपीओ के शेयर 281 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस के अपर एंड 245 रुपये की तुलना में 36 रुपये या 15 फीसदी ज्यादा है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह पब्लिक इश्यू के प्राइस बैंड के मुकाबले 35 रुपये या 14 फीसदी ज्यादा है। इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग के पहले दिन ही करीब 14 से 15 फीसदी तक का फायदा हुआ।

बता दें कि क्रिजैक आईपीओ (Crizac IPO) के लिए बिडिंग शुक्रवार 4 जुलाई को समाप्त हुई थी। पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने के तीसरे और अंतिम दिन सभी कैटेगरी में निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1,54,53,03,240 शेयरों के लिए अप्लाई किया। जबकि पेशकश किए गए शेयरों की संख्या केवल 2,45,71,427 थी। इस तरह, क्रिजैक आईपीओ को कुल 59.82 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा 134.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 76.15 गुना भरा गया। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा 10.24 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Crizac IPO Details

क्रिजैक आईपीओ का प्राइस बैंड 233 से 245 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। एक लॉट में 61 शेयर थे। यानी रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम एक लॉट यानी 61 शेयर के लिए बोली लगानी होगी। अपर प्राइस 245 रुपये के हिसाब से एक लॉट के लिए ₹14,945 का खर्च आएगा। रिटेल इनवेस्टर एक साथ अधिकतम 13 लॉट यानी 793 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका कुल अमाउंट ₹1,94,285 बनता है। यह IPO पूरी तरह से OFS है, यानी इसमें शेयर बेचने वाले मौजूदा निवेशकों को पैसा मिलेगा। कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा।

First Published - July 9, 2025 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट