ब्लूस्टोन ज्वैलरी ऐंड लाइफस्टाइल लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 517 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई में शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 508.80 रुपये पर हुई। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई और यह कारोबार के दौरान 9 फीसदी चढ़कर 564 रुपये पर पहुंच गया। अंत में शेयर 5.60 फीसदी की बढ़त के साथ 546 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 510 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह गिरावट से उबरा और 9 फीसदी की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर 564 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 5.60 फीसदी की बढ़त के साथ 546 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,262.09 करोड़ रुपये रहा। पिछले सप्ताह बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.70 गुना आवेदन मिले थे। इसका मूल्य दायरा 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
पटेल रिटेल के आईपीओ को पहले दिन मिले पूरे आवेदन
सुपरमार्केट श्रृंखला चलाने वाली पटेल रिटेल के आईपीओ को मंगलवार को बोली के पहले दिन 6.39 गुना बोली मिली। एनएसई के पास उपलब्ध पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 9.88 गुना आवेदन मिले, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 7.40 गुना बोली मिली। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 4.93 गुना बोली मिली। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 43 करोड़ रुपये जुटाए थे।