facebookmetapixel
Tata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंता

Bajaj Housing Finance IPO: कल लिस्ट होगा बजाज हाउसिंग GMP जीएमपी दे रहा छपड़फाड़ कमाई के संकेत

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing finance IPO) 16 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

Last Updated- September 15, 2024 | 2:19 PM IST
Indo Farm Equipment IPO

Bajaj Housing Finance IPO GMP today: बजाज हाउसिंग फाइनैंस के आईपीओ के शेयर बाजार में लिस्ट होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। निवेशकों की रिकॉर्ड तोड़ मांग का असर ग्रे मार्केट में भी देखने को मिल रहा है।

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) की पेशकश के लिए संचयी बोली 3.2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई। कंपनी के इश्यू को करीब 90 लाख आवेदन मिले, जिससे इसने टाटा टेक्नोलॉजिज के 73.5 लाख आवेदनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

ऐसी शानदार प्रतिक्रिया ने भारतीय आईपीओ बाजार के लिए नया बेंचमार्क तय कर दिया है और देसी वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) व बजाज फिनसर्व के जरिये शेयरधारकों के लिए विशेष वैल्यू के सृजक के तौर पर बजाज समूह की परंपरा को मजबूत बनाया है।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कामयाबी 5.5 लाख करोड़ डॉलर वाले देसी इक्विटी बाजार की मजबूती व गहराई को रेखांकित करती है और बड़े पैमाने पर होने वाली शेयर बिक्री को सहारा देने की उसकी क्षमता भी बताती है।

निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस

बजाज हाउसिंग के आईपीओ को निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों से भारी मांग देखने को मिली और कुल मांग बिक्री पेशकश के 67 गुने के पार चली गई। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 222 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 10 लाख रुपये तक और 10 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले निवेशकों के मामले में आवेदन क्रमश: 51 गुना व 31 गुना मिले। वैयक्तिक निवेशकों के मामले में बोली 60,000 करोड़ रुपये के पार चली गई।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस जीएमपी (Bajaj Housing Finance GMP)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 15 सितंबर 2024 दो बजे ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 77 रुपये चल रहा है। 70 रुपये के प्राइस बैंड के साथ बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 147 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) बन रहा है। यह दर्शाता है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को 110.00% का प्रॉफिट मिल सकता है।

Bajaj Housing Finance IPO की लिस्टिंग डेट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing finance IPO) 16 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल

आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू से जुटाई गई फंड का उपयोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में आने वाली पूंजी आवश्यकताओं (capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी। यानी बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिये जुटाई गई रकम से कैपिटल बेस मजबूत करेगी।

First Published - September 15, 2024 | 2:19 PM IST

संबंधित पोस्ट