facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

IPO News: भूलना नहीं! इस हफ्ते इन 4 IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका

Last Updated- June 05, 2023 | 11:22 AM IST
IPO

IPO News: इस साल अभी तक छह मेनबोर्ड और 57 SME IPO की दस्तक से बाजार गुलजार रहा है। इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO मैनकाइंड फार्मा का रहा है, जिसकी कीमत 4,300 करोड़ रुपये से अधिक है। कई कंपनियों ने अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है जो यह दर्शाता है कि आगे चलकर IPO बाजार में तेजी आएगी। इस हफ्ते इन 4 IPO में निवेश करने का अंतिम अवसर हैं। जानिए इन IPO की पूरी डिटेल

Comrade Appliances IPO

कॉमरेड अप्लायंसेज का IPO 31 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 जून, 2023 को बंद होगा। आज इस IPO में निवेश करने का अंतिम अवसर है। SME IPO में 52 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 10 रुपये के अंकित मूल्य के 22.78 लाख नए शेयर इश्यू किए जाएंगे। कंपनी की योजना इस IPO से 12.30 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इश्यू का लॉट साइज 2,000 शेयर है। IPO आवंटन 8 जून को तय किया जाएगा और रिफंड 9 जून को शुरू किया जाएगा। शेयरों को पात्र निवेशकों के डीमैट खाते में 12 जून को जमा किया जाएगा और शेयरों को BSE SME में 13 जून को लिस्ट किया जाएगा।

Kore Digital IPO

कोरे डिजिटल एक SME कंपनी है और वह इस इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 18 करोड़ रुपये जुटाएगी। IPO 7 जून को बंद होगा। इस इश्यू के तहत कंपनी 180 रुपये के प्राइस बैंड पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख नए शेयर जारी करेगी। IPO के लिए कंपनी ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस IPO पर दांव लगाने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये की जरूरत होगी।

पब्लिक इश्यू खुदरा निवेशकों को 4,74,000 शेयर, अन्य निवेशकों को 5,26,000 शेयर प्रदान करता है, जिसमें हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), कॉरपोरेट्स, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) शामिल हैं।

IKIO Lighting IPO

IKIO लाइटिंग आईपीओ 6 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 जून को बंद होगा। IPO के माध्यम से कंपनी 607 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO के तहत कंपनी 350 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों जारी करेगी। प्रमोटरों द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश (OFS) किया जाएगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली 5 जून को खुलेगी।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुरमीत कौर OFS में अपने शेयर बेचेंगे।

IKIO लाइटिंग आईपीओ के लिए लॉट साइज 52 शेयर है और खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी 13 जून को शेयरों के आवंटन का आधार तय करेगी और शेयरों को 16 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। केफिन टेक्नोलॉजीज इस IPO का रजिस्ट्रार हैं और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Sonalis Consumer Products IPO

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का IPO एक SME IPO है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जून को खुलेगा और 9 जून, 2023 को बंद होगा। कंपनी 30 रुपये के प्राइस बैंड पर 9.44 लाख नए शेयर जारी करेगी। शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।

सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के IPO का लॉट साइज 4,000 शेयर है। इस IPO पर दांव लगाने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये की आवश्यकता होगी। शेयरों के आवंटन का आधार 14 जून को तय किया जाएगा, जबकि रिफंड की शुरुआत 15 जून को होगी। पात्र निवेशकों के डीमैट खाते में 16 जून को शेयर जमा किए जाएंगे। सोनालिस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का IPO BSE SME में 19 जून को लिस्ट हो सकता है।

First Published - June 5, 2023 | 11:22 AM IST

संबंधित पोस्ट