facebookmetapixel
बिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

निवेशकों ने सिक्किम में 1,000 करोड़ का निवेश करने में रुचि दिखाई: मुख्यमंत्री तमांग

उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल निवेशकों के अनुकूल नीतियां लागू करना शुरू कर देगी

Last Updated- March 18, 2023 | 3:11 PM IST
Prem Singh Tamang

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि निवेशकों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल निवेशकों के अनुकूल नीतियां लागू करना शुरू कर देगी।

तमांग ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मार्च को जी-20 बैठक के दौरान निवेशकों द्वारा दिखाई गई रुचि आगे चलकर राज्य के लिए लाभकारी होगी।

मुख्य सचिव वीबी पाठक ने कहा कि जी-20 के 12 देशों के प्रतिनिधियों ने बी-20 सम्मेलन में भाग लिया है।

उन्होंने कहा, “निवेशकों ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी, ढांचागत, अक्षय ऊर्जा, कौशल विकास, शिक्षा, कृषि-प्रसंस्करण, जैविक खेती, वन उत्पाद और आतिथ्य क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है।”

पाठक ने कहा कि नॉर्वे ने आपदा जोखिमों को कम करने के प्रयासों के साथ सिक्किम में छोटी जलविद्युत परियोजनाओं और सुरंग बनाने की गतिविधियों में रुचि दिखाई है। वहीं स्वीडन इस हिमालयी राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करना चाहता है।

सिक्किम 18 और 19 मार्च को भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत नवगठित ‘स्टार्टअप-20 एंगेजमेंट ग्रुप’ की दूसरी बैठक की मेजबानी करेगा।

First Published - March 18, 2023 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट