facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

Investors Loss: शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजार में गिरावट का प्रभाव व्यापक रहा, जहां 2,875 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि केवल 985 शेयरों में बढ़त हुई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Last Updated- October 03, 2024 | 4:36 PM IST
Nifty50

गुरुवार को दलाल स्ट्रीट पर भारी गिरावट के कारण निवेशकों को 9.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण मंगलवार को लगभग 474 लाख करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को घटकर 465 लाख करोड़ रुपये रह गया। इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान यह नुकसान बढ़कर 10.56 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जब बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 464 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

शेयर बाजार में गिरावट का प्रभाव व्यापक रहा, जहां 2,875 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि केवल 985 शेयरों में बढ़त हुई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक गिरावट में रहे, जिससे सेंसेक्स में अगस्त 5 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,832 अंकों की गिरावट के साथ 2.17 प्रतिशत गिरकर 82,434 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी50 में भी 566 अंकों की गिरावट आई और यह 2.19 प्रतिशत गिरकर 25,230.30 पर पहुंच गया। इसके साथ ही वोलाटिलिटी इंडिकेटर इंडिया VIX में 11.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

सेक्टर्स पर असर

सभी प्रमुख सेक्टर्स में गिरावट देखी गई, जिसमें निफ्टी रियल्टी सबसे अधिक प्रभावित हुआ और 4.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके बाद निफ्टी ऑटो में 2.88 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.61 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.59 प्रतिशत की गिरावट रही।

विश्लेषकों की राय

विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार में गिरावट के पीछे कई नकारात्मक कारण हैं, जैसे कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव, सेबी द्वारा F&O सेगमेंट में किए गए हालिया बदलाव और चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा प्रोत्साहन पैकेज के बाद चीनी बाजार में आई मजबूती।

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के रिसर्च और एडवाइजरी के एवीपी विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा, “अटकलें हैं कि इज़राइल ईरान के तेल क्षेत्रों को निशाना बना सकता है, जिससे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, सेबी के नए नियमों के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम पर असर पड़ सकता है, क्योंकि खुदरा निवेशकों की भागीदारी कम हो सकती है।”

स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट के रिसर्च प्रमुख संतोष मीना ने बताया कि विदेशी निवेशकों (FII) का धन भारत से चीन की ओर जा रहा है, जिससे बड़े कैप शेयरों पर दबाव बढ़ रहा है। इसके अलावा, राज्य चुनावों से पहले मुनाफावसूली और ऊंची कीमतों को लेकर चिंता भी बाजार में गिरावट का एक कारण रही है।

First Published - October 3, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट