facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

लगातार चौथे महीने इक्विटी फंडों में निवेश घटा

इक्विटी योजनाओं ने अप्रैल में 24,269 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हासिल किया जो मासिक आधार पर 3 फीसदी कम है

Last Updated- May 09, 2025 | 11:20 PM IST
Mutual Fund

म्युचुअल फंडों की इक्विटी योजनाओं में लगातार चौथे महीने अप्रैल में निवेश घटा जबकि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये रिकॉर्ड 26,632 करोड़ रुपये का निवेश मिला। इक्विटी योजनाओं ने अप्रैल में 24,269 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हासिल किया जो मासिक आधार पर 3 फीसदी कम है और दिसंबर 2024 में हासिल 41,156 करोड़ रुपये के उच्च स्तर से 41 फीसदी कम है।

बाजार की रफ्तार बढ़ने के बावजूद निवेश की आवक में सुस्ती रही। विशेषज्ञों ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितताओं को निवेशकों की धारणा पर असर डालने वाला प्रमुख कारक बताया। बेंचमार्क निफ्टी 50 पिछले महीने 3.5 फीसदी बढ़ा जो मार्च में हुई 6.3 फीसदी की रिकवरी पर आधारित है।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के कार्यकारी निदेशक और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने कहा, टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण अस्थिरता बढ़ने से शुद्ध बिक्री सपाट रही है। दिसंबर से इक्विटी निवेश में सुस्ती मुख्य रूप से एकमुश्त निवेश में गिरावट के कारण है जबकि एसआईपी में निरंतर निवेश जारी है।

कोटक महिंद्रा एएमसी के बिक्री, विपणन एवं डिजिटल कारोबार के राष्ट्रीय प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, बाजार में अनिश्चितता के कारण एकमुश्त निवेश के हिस्से में कमी आई है क्योंकि निवेशक संभवत: नए निवेश के लिए इंतजार करो की नीति अपना रहे हैं। महीने के दौरान किसी भी बड़े फंड की नई योजना न आने से भी एकमुश्त संग्रह पर असर हुआ। केवल एक सक्रिय इक्विटी स्कीम कोटक एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंड ने अप्रैल में एनएफओ से 171 करोड़ रुपये इकट्ठे किए।

एसआईपी निवेश में बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन सक्रिय एसआईपी खातों की संख्या में लगातार चौथे महीने गिरावट आई है। सक्रिय एसआईपी खाते मार्च के 10.05 करोड़ से घटकर 9.14 करोड़ रह गए। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अनुसार यह गिरावट मुख्य रूप से फंड हाउसों की एकीकरण कवायद के कारण है। एम्फी के सीईओ वेंकट चलसानी ने कहा कि लगभग चार महीने तक चली यह कवायद अब खत्म हो गई है।

योगदान करने वाले एसआईपी खाते घट रहे थे लेकिन इनमें अप्रैल में बढ़ोतरी नजर आई। अब ये खाते मार्च के 8.11 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 8.38 करोड़ हो गए। फ्लेक्सीकैप योजनाओं ने लगातार चौथे महीने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हासिल करते हुए निवेश चार्ट में अग्रणी स्थान हासिल किया। मार्च की तुलना में निवेश में 8 फीसदी की वृद्धि के साथ लार्जकैप फंडों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप और स्मॉलकैप फंडों में कुल निवेश मार्च के 7,531 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 7,314 करोड़ रुपये रह गया।

उद्योग स्तर पर, प्रबंधनाघीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 4.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं। इस बढ़ोतरी को मुख्य रूप से डेट योजनाओं में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश, हाइब्रिड फंडों में 14,248 करोड़ रुपये के निवेश और पैसिव योजनाओं में 20,229 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश से सहारा मिला।

डेट में निवेश में उछाल व्यापक रहा। इसमें 16 में से 12 डेट म्युचुअल फंड श्रेणियों में शुद्ध निवेश आया। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया में वरिष्ठ विश्लेषक  नेहल मेश्राम ने कहा, अप्रैल में निवेश में वृद्धि सामान्य स्थिति की बहाली भी दर्शाती है और निश्चित आय साधनों में भरोसे की पुष्टि करती है, विशेष रूप से कंपनियों के बीच जो साल के अंत में वितरण के बाद बची नकदी को फिर से निवेश करते हैं।

First Published - May 9, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट