facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Indian Real Estate Industry: रियल्टी बाजार की बुनियाद मजबूत होने के आसार

मूल्यांकन निचले स्तर पर पहुंचने के बावजूद ब्रोकरों को रियल्टी क्षेत्र में मांग बढ़ने और इन्वेंट्री में कमी आने का अनुमान है

Last Updated- March 14, 2023 | 7:47 PM IST
real estate
Shutter Stock

भले ही भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2023 का समापन शानदार बिक्री के साथ होने की संभावना है, लेकिन बढ़ती ब्याज दरों से बिक्री पर दबाव बढ़ने की चिंताओं के बीच मूल्यांकन वर्ष के निचले स्तर पर है।

हालांकि कई ब्रोकरों का मानना है कि सूचीबद्ध रियल्टी कंपनियों को कर्ज के अनुकूल स्तर, इन्वेंट्री यानी बगैर बिकी संप​त्तियों में कमी को देखते हुए बड़ी मदद मिलने के आसार दिख रहे हैं।

रियल एस्टेट आंकड़े और विश्लेषण से संबं​धित प्लेटफॉर्म प्रॉपइ​क्विटी के अनुसार, इस क्षेत्र की सकल बिक्री वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सात शहरों में 14.9 करोड़ वर्ग फुट रही, जो पिछले दशक में सर्वा​धिक तिमाही बिक्री है।

दिसंबर में समाप्त 9 महीनों में, बिक्री सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 41.2 करोड़ वर्ग फुट हो गई। अच्छी मांग और बढ़ती किफायती की वजह से बिक्री में सुधार आया है और इस वजह से इन्वेंट्री का स्तर घटा है।

गैर बिकी संप​त्तियों का स्तर दिसंबर 2022 में घटकर 83.9 करोड़ वर्ग फुट रह गया, जो दिसंबर 2021 में 92.3 करोड़ वर्ग फुट था। रेटिंग एजेंसी इक्रा का कहना है कि इसकी वजह से बगैर बिकी संप​त्तियों के लिए वर्ष-बिक्री अनुपात 1.5 वर्ष के साथ दशक के निचले स्तर पर रह गया।

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में औसत बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ी और उस पर लक्जरी आवासों की ऊंची भागीदारी के साथ उत्पाद लागत में वृद्धि के साथ साथ उत्पाद मिश्रण में बदलाव का कुछ असर दिखा। मजबूत बिक्री का रुझान मौजूदा कैलेंडर वर्ष में बना हुआ है।

उदाहरण के लिए, मुंबई बाजार में, संप​त्ति पंजीकरण फरवरी में जनवरी के मुकाबले 8 प्रतिशत तक बढ़ गया, भले ही सालाना आधार पर इसमें 7 प्रतिशत की कमी आई।

एलारा सिक्योरिटीज में रियल एस्टेट शोध विश्लेषकों रूपेश सांखे और तनवी तांबट का कहना है कि महामारी के बाद आय के स्तर में वृद्धि और घर खरीदने के प्रति बढ़ते रुझान के साथ मुंबई का आवासीय बाजार मजबूत है और विपरीत हालात से अप्रभावित है।

उनका कहना है कि ऊंची आवास ऋण दरों, राज्य सरकारों से छूट नहीं मिलने, और पिछले साल के मुकाबले पूंजीगत वैल्यू में वृद्धि के बीच मांग मजबूत बनी हुई है। इससे मैक्रोटेक डेवलपर्स (पूर्व में लोढा डेवलपर्स नाम से चर्चित), ओबरॉय रियल्टी, सनटेक रियल्टी और गोदरेज प्रॉपर्टीज जैसी संगठित क्षेत्र की सूचीबद्ध रियल्टीकंपनियों को लाभ मिलने की संभावना है, क्योंकि इनकी अ​धिकतर बिक्री आवासीय संप​त्ति बाजार से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं को पसंद आ रहा है रियल एस्टेट में निवेश 

जहां बिक्री मजबूत बनी हुई है, वहीं रियल स्टेट दिग्गजों के शेयरों को दबाव का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ऋण की बढ़ती लागत और EMI पर असर को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं।

पिछले 6 महीनों के दौरान बेंचमार्क सूचकांकों के सपाट प्रदर्शन की तुलना में रियल्टी सूचकांकों – बीएसई रियल्टी और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी रियल्टी में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कमजोर शेयर कीमतों की वजह से मूल्यांकन पांच साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी रियल्टी और बीएसई रियल्टी 2024-25 के आय अनुमानों के मुकाबले 33 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों मुर्तजा अरसीवाला और अ​भिषेक खन्ना का कहना है कि आवासीय रियल एस्टेट कंपनियों का मूल्यांकन नए निचले स्तर पर आ गया है। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि परिचालन संबं​​धित मापक मजबूत बने रहेंगे।

First Published - March 14, 2023 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट