IKIO Lighting IPO : इस साल अभी तक छह मेनबोर्ड और 57 SME IPO की दस्तक से बाजार गुलजार रहा है। इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO मैनकाइंड फार्मा का रहा है, जिसकी कीमत 4,300 करोड़ रुपये से अधिक है। कई कंपनियों ने अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है जो यह दर्शाता है कि आगे चलकर IPO बाजार में तेजी आएगी। आज से IKIO लाइटिंग के IPO का सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है।
IKIO लाइटिंग का IPO आज यानी 6 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 8 जून को बंद होगा। IPO के माध्यम से कंपनी 607 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। IPO के तहत कंपनी 350 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों जारी करेगी। प्रमोटरों द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए पेश (OFS) किया जाएगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली 5 जून से ही चालू हो गई थी।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के प्रमोटर हरदीप सिंह और सुरमीत कौर OFS में अपने शेयर बेचेंगे।
IKIO लाइटिंग आईपीओ के लिए लॉट साइज 52 शेयर है और खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी 13 जून को शेयरों के आवंटन का आधार तय करेगी और शेयरों को 16 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है। केफिन टेक्नोलॉजीज इस IPO का रजिस्ट्रार हैं और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।