facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

675% रिटर्न देने वाला PSU Stock 3 मार्च को रहेगा फोकस में, सरकार को जारी किए ₹500 करोड़ के शेयर, ₹41 का है भाव

शुक्रवार शाम को IFCI ने जानकारी दी कि उसने भारत सरकार (President of India के माध्यम से) को ₹500 करोड़ के शेयर जारी किए हैं।

Last Updated- March 01, 2025 | 8:30 AM IST
Stocks to Watch Today

अगर आप सस्ते सरकारी शेयरों में दिलचस्पी रखते हैं, तो IFCI Limited के शेयरों पर नजर बनाए रखिए। सोमवार को जब बाजार खुलेगा, तो इस सरकारी वित्तीय कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। दरअसल, शुक्रवार शाम को IFCI ने जानकारी दी कि उसने भारत सरकार (President of India के माध्यम से) को ₹500 करोड़ के शेयर जारी किए हैं।

क्या है IFCI?

IFCI Limited एक पब्लिक सेक्टर नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो 1948 में शुरू हुई थी। यह कंपनी बड़े प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। IFCI ने अदाणी मुंद्रा पोर्ट, GMR गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सलासर हाईवे, NRSS ट्रांसमिशन और रायचूर पावर कॉर्पोरेशन जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में आर्थिक मदद दी है।

सरकार को मिले ₹500 करोड़ के शेयर

IFCI ने 28 फरवरी को हुई अपनी कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में 8,07,23,280 इक्विटी शेयर भारत सरकार को आवंटित किए हैं। ये शेयर ₹61.94 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए, जिसमें से ₹51.94 प्रति शेयर सिक्योरिटी प्रीमियम शामिल है। इस डील के बाद, IFCI में सरकार की हिस्सेदारी 71.72% से बढ़कर 72.57% हो गई है।

₹50 से कम में मिल रहा है ये सरकारी शेयर

IFCI के शेयर इस समय ₹50 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को यह शेयर ₹41.11 पर बंद हुआ, जो इसके 52 हफ्तों के लो ₹35.87 से ज्यादा दूर नहीं है।

शेयर परफॉर्मेंस

पिछले एक हफ्ते में IFCI के शेयर में 11% की गिरावट देखने को मिली है, जबकि एक महीने में यह 21% लुढ़क चुका है। साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 33% की गिरावट आई है और पिछले एक साल में शेयर 7.67% कमजोर हुआ है। हालांकि, अगर लंबी अवधि की बात करें तो IFCI ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। पिछले 2 सालों में यह 277% तक चढ़ा है, जबकि 5 साल में इसने 675% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

First Published - March 1, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट