ICICI Prudential Life Q2FY26 Result: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q2FY2 में उसका नेट प्रॉफिट 18% बढ़कर 296 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 251 करोड़ रुपये था।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने एक एस्कचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उसकी नेट प्रीमियम आय बढ़कर 11,843 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 10,754 करोड़ रुपये थी।
Also Read: अदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलर
BSE पर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के शेयर 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 597.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।