facebookmetapixel
पब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलत

Hyundai IPO: नोमुरा ने किया बड़ा दावा! मारुति से बेहतर मूल्यांकन की हकदार ह्युंडै

Hyundai IPO: ब्रोकरेज ने कहा है कि ह्युंडै मोटर इंडिया की बाजार भागीदारी वर्ष 2008 से 15-17 प्रतिशत पर मजबूत बनी हुई है।

Last Updated- September 26, 2024 | 9:35 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

Hyundai IPO: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जल्द ही आईपीओ लाने की योजना बना रही ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआई) का मूल्यांकन मल्टीपल बाजार दिग्गज मारुति सुजूकी इंडिया से अधिक हो सकता है। देश में सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजूकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 4.13 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2025 के लिए उसकी अनुमानित आय का 22.6 गुना है। अपने डीआरएचपी में एचएमआई ने 1.5 लाख करोड़ रुपये और 1.7 लाख करोड़ रुपये के बीच अपना मूल्यांकन तय किया है।

वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में एचएमआईएल ने 4,709 करोड़ रुपये और 4,383 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। अपनी रिपोर्ट में नोमुरा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए एचएमआई के मुनाफे का अनुमान जारी नहीं किया है, लेकिन उसका कहना है कि कंपनी की बिक्री नई कारों को उतारने की वजह से मजबूत रह सकती है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा बाजार भागीदारी वृद्धि और ह्युंडै मोटर कंपनी समूह के संभावित लाभार्थी होने का मतलब हो सकता है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता का मूल्यांकन सबसे बड़ी कार निर्माता की तुलना में ज्यादा हो। एचएमआई को आईपीओ के लिए हाल में सेबी से मंजूरी मिल गई है। यह शेयर बिक्री करीब 25,000 करोड़ रुपये होगी और इसे नवंबर के शुरू में लाया जा सकता है।

इस आईपीओ के जरिये मूल ह्युंडै मोटर कंपनी अपनी भारतीय इकाई में 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाएगी। सोल मुख्यालय वाली मूल कंपनी के लिए रकम जुटाने की पहल के अलावा इस आईपीओ का मकसद एचएमआई की भारतीय बाजार में मौजूदगी, ब्रांड पहचान और तरलता बढ़ाना भी है।

ब्रोकरेज ने कहा है कि ह्युंडै मोटर इंडिया की बाजार भागीदारी वर्ष 2008 से 15-17 प्रतिशत पर मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने 2023 में 602,000 वाहनों की अपनी सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज की।

नोमुरा ने कहा है कि भविष्य में कंपनी की बिक्री को क्रेटा ईवी और पेट्रोल-एचईवी एसयूवी जैसे नए मॉडलों की पेशकश से मदद मिलेगी। इसके अलावा, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (एचईवी) के लिए बढ़ रही मांग ने एचएमआई के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया है।

नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यदि ह्युंडै इंडिया का बाजार पूंजीकरण 18-20 अरब डॉलर रहता है तो भारतीय कंपनी की वैल्यू एचएमसी के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 45-50.5 प्रतिशत होगी। ह्युंडै मोटर इंडिया ने इक्विटी मेथड इनकम से 2023-2024 की पहली छमाही में एचएमसी की संयुक्त शुद्ध आय में 7-8 प्रतिशत योगदान दिया। इससे एचएमसी के मूल्यांकन पर निवेशकों का ध्यान बढ़ सकता है, जिसे हमारी राय में बाजार ने कम आंका है।’

28 अगस्त को अपने ‘इन्वेस्टर डे’ के अवसर पर एचएमसी के मुख्य कार्याधिकारी ने संकेत दिया था कि कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि के बारे में योजनाओं की घोषणा करेगी।

First Published - September 26, 2024 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट