बाजार

टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्य में भारी उतार-चढ़ाव, देखें कौन रहा सबसे आगे!

HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बाजार मूल्य में बढ़त हासिल की

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 20, 2024 | 12:49 PM IST

पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार ने मिलकर 81,151.31 करोड़ रुपये का बाजार मूल्य जोड़ा, जिसमें ICICI बैंक और HDFC बैंक सबसे बड़े लाभार्थी रहे। हालांकि, बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 156.61 अंक या 0.19% गिरा था।

HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बाजार मूल्य में बढ़त हासिल की, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC के बाजार मूल्य में कुल 76,622.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

ICICI बैंक ने 28,495.14 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्य 8,90,191.38 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक का बाजार मूल्य 23,579.11 करोड़ रुपये बढ़कर 12,82,848.30 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्य 17,804.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,31,773.56 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल का बाजार मूल्य 11,272.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,71,707.61 करोड़ रुपये हो गया।

दूसरी ओर, इंफोसिस का बाजार मूल्य 23,314.31 करोड़ रुपये घटकर 7,80,126.10 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 16,645.39 करोड़ रुपये घटकर 18,38,721.14 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्य 15,248.85 करोड़ रुपये गिरकर 6,38,066.75 करोड़ रुपये हो गया, जबकि TCS का बाजार मूल्य 10,402.01 करोड़ रुपये घटकर 14,91,321.40 करोड़ रुपये हो गया।

LIC का बाजार मूल्य 8,760.12 करोड़ रुपये घटकर 5,91,418.91 करोड़ रुपये हो गया, और ITC का बाजार मूल्य 2,251.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,682.29 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : October 20, 2024 | 12:03 PM IST