facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

HUDCO Dividend 2025: तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने किया फाइनल डिविडेंड का ऐलान, जानें डिटेल्स

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में HUDCO ने ₹10,311 करोड़ की ऑपरेशनल इनकम दर्ज की है, जो पिछले साल की तुलना में 32.45% ज्यादा है।

Last Updated- May 07, 2025 | 6:17 PM IST
HUDCO

हाउसिंग एंड अर्बन डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹727.74 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹700 करोड़ के मुकाबले 3.94% की बढ़त है। HUDCO की चौथी तिमाही की ऑपरेशनल इनकम ₹2,844.99 करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में 37% ज्यादा है। इससे कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है। कंपनी ने ₹1.05 प्रति शेयर (10.5%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इससे पहले साल में HUDCO ₹2.05 और ₹1.05 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है।

ALSO READ: Tata Steel Q4 रिजल्ट और डिविडेंड का ऐलान अगले हफ्ते, बोर्ड मीटिंग होगी इस तारीख को

कंपनी का कुल खर्च इस तिमाही में 46.6% बढ़कर ₹1,834.65 करोड़ हो गया है। इसके बावजूद कंपनी का मुनाफा स्थिर बना रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में HUDCO ने ₹10,311 करोड़ की ऑपरेशनल इनकम दर्ज की है, जो पिछले साल की तुलना में 32.45% ज्यादा है। नेट प्रॉफिट ₹2,709.14 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,116.69 करोड़ से 27% ज्यादा है। कंपनी की ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) FY25 में घटकर 1.67% रह गई, जो FY24 में 2.71% थी। नेट NPA भी घटकर 0.25% रह गई है। छह पुराने एनपीए खातों का समाधान कर लिया गया, जिससे ₹358.02 करोड़ की रिकवरी हुई। विदेशी निवेशकों (FII/FPI) ने HUDCO में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.46% कर ली है, जो पिछले साल 1.91% थी।

अब तक की सबसे बड़ी फंड जुटाने वाली कंपनी

HUDCO ने FY25 में ₹51,133.41 करोड़ की फंडिंग जुटाई, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है। FY24 में यह ₹21,975.13 करोड़ थी। HUDCO का 98.47% लोन पोर्टफोलियो सरकार और उससे जुड़ी एजेंसियों को दिया गया है, जिससे इसके लोन की सुरक्षा मजबूत मानी जाती है।

First Published - May 7, 2025 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट