Swiggy IPO allotment today: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्विगी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 6 नवंबर को खुला और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद हुआ। इस इश्यू को कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
स्विगी आईपीओ के लिए योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे अधिक बोलियां लगाईं, जिसमें 6.02 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया। इसके बाद खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 1.14 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का 10.41 गुना रहा। वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 1.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।
स्विगी के शेयरों का आवंटन आज होने वाला है। एक बार आवंटन फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक BSE, NSE या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
स्विगी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इसके पब्लिक ऑफरिंग लॉन्च के बाद से स्थिर बना हुआ है। Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस के ऊपरी बैंड 390 रुपये के मुकाबले लगभग 1 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो 0.26 प्रतिशत का GMP दर्शाता है।
आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, स्विगी के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 391 रुपये प्रति शेयर रह सकती है।
Also read: Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट; Sensex 419 अंक टूटा, Nifty 24,036 पर
स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन फाइनल होने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं दिए गए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत भी मंगलवार को ही होगी। स्विगी के शेयर बुधवार, 13 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।
स्विगी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। स्विगी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।