facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

बिकवाली के भारी दबाव में और टूटा बाजार निचले स्तरों पर कुछ खरीदारी भी दिखी

Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 AM IST

शेयर बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ की है। बाजार में दिन भर ही बिकवाली का दबाव बना रहा, दोपहर को कुछ संभलने के संकेत मिले लेकिन फिर से गिरावट की गिरफ्त मजबूत हो गई।


सेंसेक्स और निफ्टी के साथ साथ ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील सभी सूचकांक गिरावट लेकर बंद हुए। करीब-करीब सारे ही सेक्टर नुकसान के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा मार पड़ी स्माल और मिडकैप के शेयरों पर।

सुबह सेंसेक्स 148 अंकों की कमजोरी लेकर 14,423 अंकों पर खुला था, थोड़ी ही देर बाद बाजार में मामूली सा पुलबैक भी देखने को मिला लेकिन जल्दी ही यह फिर से फिसलने लगा और एक समय यह पिछली बंदी से कुल 408 अंक नीचे पहुंच चुका था, हालांकि निचले स्तरों पर चुनींदा शेयरों में कुछ खरीदारी भी देखी गई। कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 278 अंकों की गिरावट लेकर 14,293 पर और निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 4266 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स और हिंडाल्को 8-8 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 153 और 148 रुपए पर बंद हुए। जबकि एल ऐंड टी 6.5 फीसदी गिरकर 2396 पर आया, मारुति और रैनबैक्सी 5.5-5.5 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 688 और 513 रुपए पर बंद हुए। रिलायंस इंफ्रा. और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी 4.5-4.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 917 और 549 रुपए पर बंद हुए।

इनके अलावा टाटा स्टील 4 फीसदी गिरकर 746 पर, रिलायंस और स्टेट बैंक 3.5-3.5 फीसदी फिसलकर 2022 और 1205 पर बंद हुए। एसीसी और बीएचईएल 3-3 फीसदी कमजोर पड़े जबकि डीएलएफ और आईसीआईसीआई बैंक भी 2-2 फीसदी कमजोर पड़े। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी 2.5 फीसदी चढ़ा जबकि एचडीएफसी 1.4 फीसदी मजबूत हुआ।

इसके अलावा आईटी के शेयर विप्रो, इन्फोसिस और सत्यम भी चढ़कर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, रियालिटी, ऑटो और तेल सेक्टरों में देखी गई। गिरावट की एक वजह रही है लेकिन इसके अलावा महंगाई को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक के कदम उठाने की संभावना से भी बाजार में कुछ खलबली है। बाजार को लग रहा है कि रिजर्व बैंक सीआरआर और रेपो रेट फिर बढ़ा सकता है। इसी कारण बाजार आज टूटा।

First Published - June 23, 2008 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट