facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेताया

मंदड़ियों की गिरफ्त में बाजार बैंकिंग में भारी बिकवाली

Last Updated- December 07, 2022 | 11:05 AM IST

मंगलवार को शेयर बाजार पूरी तरह से मंदड़ियों की गिरफ्त में रहा और कारोबार खत्म होने पर बाजार अपने 15 महीनों के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा।


ज्यादातर सेक्टर भारी नुकसान लेकर बंद हुए। बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियलिटी, पावर, तेल और फार्मा, सभी में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार भी बिकवाली के भारी दबाव में बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इस साल के नए निचले स्तरों पर बंद हुए हैं।

दोनों में ही करीब 5-5 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी 204 अंक टूट कर 3835.50 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 654.32 अंक फिसलकर 12,676.19 अंकों पर रहा। बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हुई, तेजी से बढ़ती महंगाई और रिजर्व बैंक के नए कदमों की आशंका से बैंक दबाव में हैं। आईसीआईसीआई बैंक 8.7 फीसदी कमजोर होकर 529.30 रुपए पर आ गया जबकि एचडीएफसी 6.9 फीसदी फिसलकर 1800.30 रुपए पर आ गया।

बैंकिंग इंडेक्स की बात करें तो यह करीब 7.8 फीसदी कमजोर पड़ गया। अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल क्षेत्र में चल रहे संकट का असर इन बैंकों पर भी दिख रहा है। इसके अलावा रैनबैक्सी में 14 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह शेयर उतरकर 409.25 रुपए पर आ गया। सोमवार को भी यह शेयर 10.5 फीसदी कमजोर पड़ा था। सेंसेक्स के जो शेयर सबसे ज्यादा गिरे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, रिलायंस कम्यु., आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, स्टेट बैंक और एल ऐंड टी शामिल हैं।

जहां तक चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात है, कुल 2251 शेयर गिरकर बंद हुए और 673 शेयरों में मजबूती दिखी जबकि 223 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो बाजार का कुल टर्नओवर 59,029.17 करोड़ रुपए का रहा। इसमें एनएसई के कैश सेगमेन्ट में 10,611.71 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जबकि एनएसई वायदा में 44,122.92 करोड़ का कारोबार हुआ, बाकी का 4294.54 करोड़ का कारोबार बीएसई के कैश सेगमेन्ट में हुआ।

अरिहंत कैपिटल के हेड टेक्निकल एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक 3800 से नीचे बिकवाली का दबाव बढ सकता है और निफ्टी 3760-3650 के स्तर पर कारोबार कर सकता है। निफ्टी को 3930 पर रेसिस्टेंस मिलेगा और इस स्तर के ऊपर कुछ खरीदारी आ सकती है।

First Published - July 15, 2008 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट