facebookmetapixel
मद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भारी गिरावट, निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

भारी बिकवाली के कारण शीर्ष 50 कंपनियों को छोड़ दें तो शेष के बाजार मूल्यांकन को 5 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है।

Last Updated- September 12, 2023 | 11:30 PM IST
Stock Market

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भले ही 20 हजार के पास हो मगर मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक का प्रदर्शन आज सबसे खराब रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 532 अंक यानी 4.1 फीसदी गिरावट के साथ 12,450 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1,274 अंक यानी 3.1 फीसदी फिसलकर 40,170.3 बंद हुआ।

इन दोनों सूचकांक में 23 दिसंबर, 2022 के बाद एक दिन में यह सबसे तेज गिरावट है। हालांकि एक दिन पहले दोनों सूचकांकों ने नई ऊंचाई दर्ज की और इस साल के निचले स्तर से करीब 40 फीसदी की बढ़त की थी। भारी बिकवाली के कारण शीर्ष 50 कंपनियों को छोड़ दें तो शेष के बाजार मूल्यांकन को 5 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है। कुल बाजार पूंजीकरण में इन कंपनियों की हिस्सेदारी आधे से भी कम है।

आज कारोबार के दौरान शीर्ष 50 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में महज 60,000 करोड़ रुपये की कमी आई। इन आंकड़ों से छोटी कंपनियों में निवेश का जोखिम उजागर होता है। यह सही है कि छोटी कंपनियों में बढ़त की रफ्तार अधिक होती है मगर गिरावट का झटका भी तगड़ा ही लगता है। हाल तक तेजी से भाग रहे सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

बाजार प्रतिभागियों का कहना है कि इस साल भारी बढ़त के बाद मुनाफा वसूली के कारण गिरावट दर्ज की गई है। चर्चा यह भी है कि एक बड़े विदेशी फंड की बिकवाली से भी धारणा पर असर पड़ा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक दिन पहले अपने एक नोट में कहा था, ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान कई मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त उछाल के पीछे कोई ठोस कारण नहीं दिखता है। अधिकतर क्षेत्रों की बुनियादी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है। मगर बाजार धारणा काफी उत्साजनक है।’

नोट में यह भी कहा गया है, ‘हम कमजोर कारोबारी मॉडल के कारण कम लाभप्रदता और कम मूल्यांकन गुणक का जोखिम देखते हैं।’ इस क्षेत्र में जबदस्त तेजी ने कई नए और मौजूदा खुदरा निवेशकों को इन कंपनियों में निवेश के लिए आकर्षित किया है। अगस्त में 31 लाख नए डीमैट खाते खोले गए जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक हैं।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी चोकालिंगम ने कहा, ‘पिछले 12 महीनों के दौरान 2.8 करोड़ नए निवेशक बाजार में आए। इनमें से कई को बाजार के मिजाज की जानकारी नहीं थी। गिरावट जारी रह सकती है क्योंकि बाजार में तरलता का अभाव है। अगर कुल बाजार पूंजीकरण में 1 फीसदी की भी गिरावट होती है तो स्मॉलकैप को सबसे अधिक नुकसान होगा। संस्थागत निवेशकों द्वारा तत्काल खरीदारी का सहारा केवल सूचकांक और लार्जकैप शेयरों को मिल सकता है।’

संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों के पसंदीदा रहे कई नए स्मॉलकैप शेयरों में पिछले तीन से छह महीनों के दौरान तेजी दर्ज की गई है। मगर विश्लेषकों ने कमजोर निष्पादन एवं प्रशासनिक ट्रैक रिकॉर्ड के मद्देनजर इनमें से कई शेयरों की गुणवत्ता के बारे में आगाह किया है।

इनमें से कई शेयर बी2जी (बिजनेस टु गवर्नमेंट) अथवा बी2बी श्रेणी के हैं जिनमें निष्पादन एवं लाभप्रदता के मोर्चे पर कई समस्याएं हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के नोट में कहा गया है, ‘ इन क्षेत्रों में राजस्व और लाभप्रदता यानी दोनों मोर्चों पर बाजार की अपेक्षाएं काफी अधिक हैं।’

First Published - September 12, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट