facebookmetapixel
Upcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ान

सभी सेक्टरों में जमकर हुई खरीदारी सेंसेक्स 15 हजार से ऊपर निकला

Last Updated- December 07, 2022 | 7:41 PM IST

शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन शानदार रहा। इंट्राडे में सेंसेक्स 600 अंकों से ऊपर चढ़ा और निफ्टी 170 अंक उछला।


कच्चे तेल की कमजोरी बाजार को खूब भा गई और यूरोपीय बाजारों ने भी तेजी को अच्छा सपोर्ट दिया। सबसे ज्यादा तेजी ब्याज दरों से प्रभावित होने वाले सेक्टरों में रही, इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, तेल और आईटी सेक्टरों में खरीदारी रही। इस खरीदारी ने सेंसेक्स को 15 हजार के पार पहुंचा दिया और निफ्टी 4500 से ऊपर निकला।

सुबह सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी लेकर 14,609 अंकों पर खुला और खरीदारी का समर्थन पाकर और ऊपर निकल गया। कारोबार खतम होने पर यह कुल 551 अंकों की तेजी लेकर 15,050 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 155 अंक की तेजी लेकर 4504 पर बंद हुआ।

सीएलएसए के एशिया टेक्निकल रिसर्च के लॉरेन्स बैलेन्को का कहना है कि सेंसेक्स 15,300 से ऊपर और निफ्टी 4600 से ऊपर निकल सकता है तभी तेजी का ट्रेंड जारी रहेगा। सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, रियालिटी, एनर्जी और कैपिटल गुड्स में रही। कुल 2733 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1675 चढ़े, 986 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 7-7 फीसदी चढ़कर क्रमश: 1521 और 713 रुपए पर बंद हुए जबकि एचडीएफसी 4.7 फीसदी चढ़ा और एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी की तेजी लेकर 1341 रुपए पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ और जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 7-7 फीसदी चढ़े और 530 और 174 रुपए पर पहुंचे।

रिलायंस इंफ्रा. 6 फीसदी की तेजी लेकर 1042 पर बंद हुआ। ओएनजीसी भी 7 फीसदी चढ़ा मारुति और एल ऐंड टी 4.5-4.5 फीसदी मजबूत हुए। टीसीएस, एसीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और विप्रो 4-4 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। जबकि बीएचईएल और रिलायंस साढ़े साढ़े तीन फीसदी तेज हुए।

ग्रासिम, इंफोसिस और टाटा पावर भी 3-3 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए। गिरने वालों में रैनबैक्सी और टाटा मोटर्स 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो रिसर्गेंयर माइन्स में सबसे ज्यादा 928.50 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम देखें तो सबसे ज्यादा 2.06 करोड़ शेयरों का कारोबार रिलायंस नैचुरल में हुआ।

First Published - September 2, 2008 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट