facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

5 Hospital Stocks पर ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, 63% तक अपसाइड के टारगेट सेट

ट्रंप टैरिफ का असर नहीं, हेल्थकेयर सेक्टर बना निवेश के लिए सेफ जोन – चॉइस ब्रोकिंग

Last Updated- April 09, 2025 | 8:53 PM IST
Apollo Hospitals

चॉइस ब्रोकिंग की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का हेल्थकेयर सेक्टर आने वाले सालों में तेजी से आगे बढ़ सकता है। इस ग्रोथ की बड़ी वजह कंपनियों द्वारा किए जा रहे अस्पतालों के विस्तार, हाई-एंड मेडिकल सेवाओं की बढ़ती मांग और मेडिकल टूरिज्म को बताया गया है। सबसे खास बात यह है कि ट्रंप की तरफ से प्रस्तावित टैरिफ का इस सेक्टर पर कोई सीधा असर नहीं होगा क्योंकि इसकी कमाई घरेलू स्तर पर होती है।

बड़े स्तर पर हो रहा अस्पतालों का विस्तार

रिपोर्ट बताती है कि लगभग सभी हॉस्पिटल कंपनियां अपनी क्षमता बढ़ाने में जुटी हैं। अगले दो सालों में Narayana Hrudayalaya 1,500 नए बेड जोड़ेगा, वहीं Medanta 750, Yatharth Hospital 700 से ज्यादा, Max Healthcare 450 और Rainbow Children’s Hospital 130 नए बेड जोड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं। ये विस्तार सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि टियर-2 शहरों तक भी पहुंच बना रहे हैं, जिससे ज्यादा लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

प्रति बेड कमाई (ARPOB) रहेगी स्थिर

चूंकि कंपनियां नए अस्पताल और बेड्स जोड़ रही हैं, ऐसे में प्रति बेड औसत कमाई यानी ARPOB की ग्रोथ थोड़ी धीमी रह सकती है – करीब 2-5% सालाना। हालांकि, जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी और स्पेशल ट्रीटमेंट की मांग बढ़ेगी, ARPOB में भी सुधार देखने को मिलेगा।

हाई-एंड ट्रीटमेंट की मांग बढ़ी

हॉस्पिटल कंपनियों में कैंसर (ऑन्कोलॉजी) और जटिल सर्जरी जैसी सेवाओं की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Apollo और Narayana Hrudayalaya की कुल कमाई में ऑन्कोलॉजी का हिस्सा 17% है, Fortis में 16%, Medanta में 13% और Yatharth में 10%। इस तरह के ट्रीटमेंट से कंपनियों की कमाई और ARPOB दोनों में इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Max Healthcare, Fortis, Apollo और Medanta जैसी कंपनियां आगे भी हाई-एंड सेवाओं की तरफ शिफ्ट करती रहेंगी।

मेडिकल टूरिज्म से मिलेगा दम

मेडिकल टूरिज्म से कंपनियों को 5-7% तक की कमाई हो रही है, और आने वाले समय में इसमें और तेजी आने की संभावना है। भारत में इलाज सस्ता है, सुविधाएं वर्ल्ड क्लास हैं और डॉक्टर बेहद योग्य हैं। साथ ही, नोएडा में नया एयरपोर्ट शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय मरीज़ों के लिए भारत तक आना और आसान हो जाएगा। विशेषकर साउथ ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के मरीजों से अच्छी ग्रोथ मिल सकती है।

तगड़ा Q4FY25 और FY26 की मजबूत शुरुआत की उम्मीद

  • रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थकेयर कंपनियां Q4FY25 (जनवरी-मार्च तिमाही) में साल की सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती हैं।
  • कंपनियों की औसतन 21% सालाना रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है
  • EBITDA भी करीब 19.3% की ग्रोथ दिखा सकता है
  • Rainbow को छोड़कर बाकी सभी कंपनियों में बेड ऑक्युपेंसी बढ़ने की उम्मीद है
  • कुल मिलाकर, ये सेक्टर मजबूत बना रहेगा क्योंकि ट्रंप टैरिफ जैसी ग्लोबल चुनौतियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

किन कंपनियों पर है ब्रोकरेज की नज़र?

चॉइस ब्रोकिंग ने आठ प्रमुख हॉस्पिटल कंपनियों को कवर किया है, जिनमें से पांच पर Buy की रेटिंग दी है। तीन कंपनियों को Hold की रेटिंग मिली है। नीचे टेबल में इनकी जानकारी दी गई है:

कंपनी का नाम मौजूदा शेयर प्राइस (₹) टारगेट प्राइस (₹) संभावित रिटर्न रेटिंग
Apollo Hospitals (APHS) ₹6,319 ₹7,520 19% Buy
Fortis Healthcare (FORH) ₹619 ₹738 19% Buy
Global Health (Medanta) ₹1,235 ₹1,348 9% Buy
Healthcare Global (HCG) ₹500 ₹574 15% Buy
Yatharth Hospital ₹385 ₹628 63% Buy
Max Healthcare (MAXHEALT) ₹1,010 ₹1,200 19% Hold
Narayana Hrudayalaya (NARH) ₹1,399 ₹1,460 4% Hold
Rainbow Children (RAINBOW) ₹1,320 ₹1,474 12% Hold

First Published - April 9, 2025 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट