सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला। सूचकांक ने सुधार लाने का भरसक प्रयास किया लेकिन यह ऊपर में 9051 अंकों के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। ऊपरी स्तर पर दस्तक देने के बाद से सेंसेक्स में सीमित दायरे में कारोबार का सिलसिला शुरू हो गया।
आज के कारोबार के आखिरी सत्र में आई तेज बिकवाली के चलते सूचकांक 8735 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 321 अंकों की गिरावट के साथ 8779 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई सूचकांक के कारोबार में आज धातू, ऊर्जा और बैंकिंग सूचकांक करीबन 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 4698, 1733 और 4645 के स्तर पर बंद हुए। तेल एवं गैस सूचकांक 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ 5642 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के कारोबार में आज अधिक शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज कुल 2493 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1669 लुढ़के, 720 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
स्टरलाइट 8 फीसदी लुढ़क कर 237 रूपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी 7.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1372 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही टाटा पॉवर 7.3 फीसदी लुढ़क कर 714 रूपये पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 7 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 369 रूपये पर बंद हुआ।
ग्रासिम 6 फीसदी की गिरावट के साथ 1141 रूपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ 520 रूपये पर बंद हुआ। रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयर 5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 1119 रूपये व 584 रूपये पर बंद हुए। साथ ही रैनबैक्सी और डीएलएफ के शेयर करीबन 4.5-4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 204 रूपये व 181 रूपये पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ 140 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो और बीएचईएल के शेयर करीबन 3.5-3.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 170 रूपये, 220 रूपये व 1352 रूपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.4 फीसदी की तेजी के साथ 255 रूपये पर बंद हुआ। साथ ही आईटीसी मामूली बढ़त के साथ 171 रूपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज के कारोबार के तहत 254.50 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (233 करोड़ रूपये), रिलायंस कैपिटल (152.60 करोड़ रूपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (123.50 करोड़ रूपये) और आईसीआईसीआई बैंक (119.60 करोड़ रूपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
आज के कारोबार के तहत सत्यम के करीबन 3.87 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा यूनिटेक (1.45 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1 करोड़), सुजलॉन एनर्जी (97.30 लाख) और काल्स रिफाइनरीज (89 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
