बाजार > सेंसेक्स की शानदार शुरुआत
अमरीकी शेयर बाजारों के बढ़त पर बंद होने के बाद मंगलवार के कारोबार के तहत बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 129 अंकों की बढ़त के साथ 8803 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 8801 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।