facebookmetapixel
Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूर

सोने ने फीकी कर दी है इक्विटी फंडों की चमक

Last Updated- December 07, 2022 | 12:02 PM IST

दुनिया भर के शेयर बाजार ताबड़तोड ग़िर रहे हैं ऐसे में जाहिर है इक्विटी आधारित म्युचुअल फंडों की हाल बेहतर नहीं रह सकती। इक्विटी के डाइवर्सिफाइड फंड हों या बैलेन्स्ड इस बाजार में धक्के खा रहे हैं।


ऐसे में निवेशकों ने भी धीरे धीरे इक्विटी से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि कुछ फंड हाउसों की एनएफओ में इक्विटी स्कीमें 100 करोड़ रु भी नहीं जुटा पाई हैं। इन फंड हाउस में मिरे असेट और मॉर्गेन स्टेनली जैसे बड़े फंड हाउस भी शामिल हैं। ऐसे में कमोडिटी के चढ़ते सूरज को निवेशक सलाम करना शुरू कर रहे हैं और यह उनकी पसंद बन रही है।

कई फंड हाउस तो इस बदलते गणित को भांप कर अब ज्यादा ध्यान कमोडिटी आधारित फंडों पर दे रहे हैं। मिरे असेट ने हाल ही में अपना कमोडिटी आधारित फंड ग्लोबल कमोडिटी स्टॉक फंड लांच किया है। एचएसबीसी और आईएनजी ने भी कमोडिटी आधारित फंड लाने के लिए अर्जी दे रखी है। लेकिन    दिलचस्प बात यह है कि कमोडिटी में केवल गोल्ड फंडों ने ही बेहतर रिटर्न दिए हैं और जिन फंडों ने बाकी कमोडिटी में निवेश किया है वे भी कमोबेश धक्के ही खा रहे हैं। एसबीआई मैगनम कॉमो फंड भी ऐसा ही एक फंड है।

हालांकि जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में निवेश के लिए फंड उतारे हैं उन्होंने बेहतर कमाई की है। क्रिसिल में फंड सर्विस और फिक्सड इनकम के प्रमुख कृष्णन सीतारामन का कहना है कि जब इक्विटी आधारित स्कीमें बेहतर प्रदर्शन नहीं करती हैं तो फंड हाउस धातुओं, कृषि उत्पादों और विज्ञान-प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाना पसंद करते हैं। इन स्कीमों के प्रदर्शन ने फंड हाउस केसाथ निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न दिया है।

पिछले छह महीनों के आंकड़े देखें तो जहां बडे फ़ंड हाउसों की इक्विटी आधारित स्कीमों ने निगेटिव रिटर्न दिया है वहीं कमोडिटी आधारित (खासकर सोना)फंडों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। चूंकि फंड हाउस कमोडिटी में सीधे निवेश नहीं कर सकते हैं इसलिए फंड हाउस ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो कमोडिटी या कमोडिटी आधारित कारोबार से जुड़ी होती हैं।

First Published - July 18, 2008 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट