एयरपोर्ट और एयरपोर्ट सेवाओं से जुड़ी कंपनी GMR Airports ने 5,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार (21 अगस्त) को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने एक एनेबलिंग रेजोल्यूशन पास किया है जिसके तहत 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि एक या एक से ज्यादा किस्तों में जुटाई जा सकती है। इसके लिए इक्विटी शेयर, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) समेत दूसरी सिक्योरिटीज जारी की जाएंगी। कंपनी ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) भी जारी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 दमदार स्टॉक्स में ₹790 तक की तेजी! ब्रेकआउट और पॉजिटिव मोमेंटम से दिख रहा अपसाइड
GMR Airports ने बताया कि बोर्ड ने एक नई सब्सिडियरी (SPV) बनाने को भी मंजूरी दी है। इस स्पेशल पर्पज व्हीकल के जरिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर कार्गो सिटी बनाई जाएगी। कार्गो सिटी IGIA के अंदर 50.5 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी। यह हवाईअड्डा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और इसे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) संचालित करता है, जो जीएमआर एयरपोर्ट्स की सहायक कंपनी है।
यह भी पढ़ें: SBI और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के स्टॉक में बन रहा है बड़ा मौका! एक्सपर्ट ने बताई वजह
GMR Airports ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो सिटी के लिए फाइनेंसिंग, डिजाइन, डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन का कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है। इसके अलावा कंपनी हैदराबाद और गोवा एयरपोर्ट का भी संचालन करती है। गुरुवार को बीएसई पर GMR Airports का शेयर 2.27% गिरकर ₹88.95 पर बंद हुआ।