facebookmetapixel
2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपयेब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दामStocks to Watch today: Apollo Hospitals, Airtel, LIC समेत इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी नजरStock Market Today: सप्ताह के आखिरी दिन सुस्त शुरुआत कर सकता है शेयर बाजारGST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीद

₹100 से कम दाम पर मिल रहा है यह Airport Share, कंपनी जुटाएगी ₹5,000 करोड़

GMR Airports ने बोर्ड मीटिंग में 5,000 करोड़ रुपये तक की फंडरेज़िंग को मंजूरी दी। कंपनी दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कार्गो सिटी प्रोजेक्ट के लिए नई सहायक कंपनी बनाएगी।

Last Updated- August 22, 2025 | 9:17 AM IST
GMR Airport share

एयरपोर्ट और एयरपोर्ट सेवाओं से जुड़ी कंपनी GMR Airports ने 5,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार (21 अगस्त) को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने एक एनेबलिंग रेजोल्यूशन पास किया है जिसके तहत 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि एक या एक से ज्यादा किस्तों में जुटाई जा सकती है। इसके लिए इक्विटी शेयर, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) समेत दूसरी सिक्योरिटीज जारी की जाएंगी। कंपनी ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) भी जारी किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 दमदार स्टॉक्स में ₹790 तक की तेजी! ब्रेकआउट और पॉजिटिव मोमेंटम से दिख रहा अपसाइड

दिल्ली एयरपोर्ट पर बनेगी कार्गो सिटी

GMR Airports ने बताया कि बोर्ड ने एक नई सब्सिडियरी (SPV) बनाने को भी मंजूरी दी है। इस स्पेशल पर्पज व्हीकल के जरिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर कार्गो सिटी बनाई जाएगी। कार्गो सिटी IGIA के अंदर 50.5 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी। यह हवाईअड्डा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और इसे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) संचालित करता है, जो जीएमआर एयरपोर्ट्स की सहायक कंपनी है।

यह भी पढ़ें: SBI और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के स्टॉक में बन रहा है बड़ा मौका! एक्सपर्ट ने बताई वजह

GMR Airports: अन्य प्रोजेक्ट्स और शेयर भाव

GMR Airports ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो सिटी के लिए फाइनेंसिंग, डिजाइन, डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन का कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है। इसके अलावा कंपनी हैदराबाद और गोवा एयरपोर्ट का भी संचालन करती है। गुरुवार को बीएसई पर GMR Airports का शेयर 2.27% गिरकर ₹88.95 पर बंद हुआ।

First Published - August 22, 2025 | 9:17 AM IST

संबंधित पोस्ट