बाजार

Breakout Stocks: 3 दमदार स्टॉक्स में ₹790 तक की तेजी! ब्रेकआउट और पॉजिटिव मोमेंटम से दिख रहा अपसाइड

Stocks to Buy: रुचित जैन के अनुसार, टेक्निकल चार्ट्स पर बने पॉजिटिव पैटर्न और बुलिश इंडिकेटर्स इन स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म तेजी का संकेत दे रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 22, 2025 | 8:37 AM IST

Stocks to Buy today: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर उन स्टॉक्स पर रहती है जिनमें शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट विभाग में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन का मानना है कि कुछ चुनिंदा स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट्स और इंडिकेटर्स के आधार पर आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। उन्होंने खासतौर पर Nykaa, Aadhar Housing Finance और Marico को खरीदने की सलाह दी है।

1. Fsn E-Commerce Ventures (Nykaa)

मौजूदा भाव: ₹224

स्टॉप लॉस: ₹208

टारगेट: ₹247

रुचित जैन के अनुसार, नायका ने डेली चार्ट पर ‘हायर टॉप हायर बॉटम’ स्ट्रक्चर बनाया है, जो डाउ थ्योरी के हिसाब से अपट्रेंड को दिखाता है। इस हफ्ते स्टॉक ने अपने पिछले रेजिस्टेंस लेवल को तोड़कर ब्रेकआउट दिया है। RSI ऑस्सीलेटर भी तेजी की ओर इशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: गिफ्ट निफ्टी में गिरावट, एशियाई बाजारों में तेजी; शुक्रवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

2. Aadhar Housing Finance

मौजूदा भाव: ₹514

स्टॉप लॉस: ₹490

टारगेट: ₹560

यह स्टॉक जुलाई के मध्य में अपने कंसॉलिडेशन फेज से बाहर निकला था और पिछले एक महीने से रेंज में ट्रेड कर रहा था। उस समय ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम्स अच्छे रहे थे। अब वही पुराना रेजिस्टेंस लेवल सपोर्ट में बदल गया है। इसके अलावा, 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20 DEMA) भी सपोर्ट दे रहा है और RSI इंडिकेटर तेजी के दोबारा शुरू होने का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: 24% तक रिटर्न का मौका! Reliance, IndiGo समेत ये 5 Infra Stocks दिखा रहे दम

3. Marico

मौजूदा भाव: ₹739

स्टॉप लॉस: ₹730

टारगेट: ₹790

मारिको का प्राइस अपने ‘ऑल-टाइम हाई’ जोन से ऊपर निकल गया है और यह ब्रेकआउट एवरेज से ज्यादा वॉल्यूम के साथ हुआ है। MACD इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिया है, जो अपट्रेंड की पुष्टि करता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट विभाग में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन की राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।

First Published : August 22, 2025 | 8:03 AM IST