facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

FPI: मई में इक्विटी में एफपीआई निवेश जारी, अब तक ₹14,167 करोड़ की फंडिंग

डिपॉजिटरी डेटा के अनुसार, यह लगातार दूसरा महीना है जब एफपीआई की ओर से शुद्ध निवेश देखने को मिला है।

Last Updated- May 11, 2025 | 1:45 PM IST
FPI
Representative Image

FPI Data: देश के शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का भरोसा बरकरार है। मई महीने में अब तक उन्होंने भारतीय इक्विटी में ₹14,167 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव जारी है।

डिपॉजिटरी डेटा के अनुसार, यह लगातार दूसरा महीना है जब एफपीआई की ओर से शुद्ध निवेश देखने को मिला है। अप्रैल में उन्होंने ₹4,223 करोड़ का निवेश किया था, जो तीन महीने बाद पहली बार हुआ था। इससे पहले एफपीआई ने जनवरी में ₹78,027 करोड़, फरवरी में ₹34,574 करोड़ और मार्च में ₹3,973 करोड़ की निकासी की थी।

निवेश के पीछे क्या वजहें हैं?

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, अमेरिकी और चीनी अर्थव्यवस्था की सुस्ती, भारत की तेज GDP ग्रोथ, घटती महंगाई और ब्याज दरों के चलते निवेशकों को भारतीय बाजार ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के मुताबिक, “ग्लोबल और डोमेस्टिक दोनों स्तर पर अनुकूल माहौल बन रहा है, जिससे एफपीआई निवेश में तेजी आ सकती है। हालांकि, डेट सेगमेंट में निवेश कमजोर बना रह सकता है।”

ये भी पढ़ें: MCap: सेंसेक्स में गिरावट का असर, 8 टॉप कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.60 लाख करोड़ लुढ़का; Reliance को सबसे बड़ा झटका

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद से बढ़ा उत्साह

Morningstar Investment के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की उम्मीद और भारतीय रुपये की मजबूती के चलते भी विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इसके अलावा, बड़ी भारतीय कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों ने भी सेंटीमेंट को मजबूत किया है।

वीके विजयकुमार ने बताया कि एफपीआई ने लगातार 16 ट्रेडिंग सेशनों में ₹48,533 करोड़ की खरीदारी की थी। हालांकि 9 मई को जब भारत-पाक तनाव बढ़ा, उस दिन उन्होंने ₹3,798 करोड़ की बिकवाली की।

डेट सेगमेंट में हलचल धीमी

मई में अब तक एफपीआई ने जनरल डेट लिमिट से ₹3,725 करोड़ निकाले हैं, जबकि वॉलंटरी रिटेंशन रूट में ₹1,160 करोड़ का निवेश किया है। हाल के निवेश से 2025 में अब तक की कुल एफपीआई निकासी ₹98,184 करोड़ तक सिमट आई है, जो पहले काफी ज्यादा थी।

First Published - May 11, 2025 | 1:36 PM IST

संबंधित पोस्ट