facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

FPI: मई में इक्विटी में एफपीआई निवेश जारी, अब तक ₹14,167 करोड़ की फंडिंग

डिपॉजिटरी डेटा के अनुसार, यह लगातार दूसरा महीना है जब एफपीआई की ओर से शुद्ध निवेश देखने को मिला है।

Last Updated- May 11, 2025 | 1:45 PM IST
FPI
Representative Image

FPI Data: देश के शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का भरोसा बरकरार है। मई महीने में अब तक उन्होंने भारतीय इक्विटी में ₹14,167 करोड़ का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव जारी है।

डिपॉजिटरी डेटा के अनुसार, यह लगातार दूसरा महीना है जब एफपीआई की ओर से शुद्ध निवेश देखने को मिला है। अप्रैल में उन्होंने ₹4,223 करोड़ का निवेश किया था, जो तीन महीने बाद पहली बार हुआ था। इससे पहले एफपीआई ने जनवरी में ₹78,027 करोड़, फरवरी में ₹34,574 करोड़ और मार्च में ₹3,973 करोड़ की निकासी की थी।

निवेश के पीछे क्या वजहें हैं?

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, अमेरिकी और चीनी अर्थव्यवस्था की सुस्ती, भारत की तेज GDP ग्रोथ, घटती महंगाई और ब्याज दरों के चलते निवेशकों को भारतीय बाजार ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के मुताबिक, “ग्लोबल और डोमेस्टिक दोनों स्तर पर अनुकूल माहौल बन रहा है, जिससे एफपीआई निवेश में तेजी आ सकती है। हालांकि, डेट सेगमेंट में निवेश कमजोर बना रह सकता है।”

ये भी पढ़ें: MCap: सेंसेक्स में गिरावट का असर, 8 टॉप कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.60 लाख करोड़ लुढ़का; Reliance को सबसे बड़ा झटका

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद से बढ़ा उत्साह

Morningstar Investment के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की उम्मीद और भारतीय रुपये की मजबूती के चलते भी विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इसके अलावा, बड़ी भारतीय कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों ने भी सेंटीमेंट को मजबूत किया है।

वीके विजयकुमार ने बताया कि एफपीआई ने लगातार 16 ट्रेडिंग सेशनों में ₹48,533 करोड़ की खरीदारी की थी। हालांकि 9 मई को जब भारत-पाक तनाव बढ़ा, उस दिन उन्होंने ₹3,798 करोड़ की बिकवाली की।

डेट सेगमेंट में हलचल धीमी

मई में अब तक एफपीआई ने जनरल डेट लिमिट से ₹3,725 करोड़ निकाले हैं, जबकि वॉलंटरी रिटेंशन रूट में ₹1,160 करोड़ का निवेश किया है। हाल के निवेश से 2025 में अब तक की कुल एफपीआई निकासी ₹98,184 करोड़ तक सिमट आई है, जो पहले काफी ज्यादा थी।

First Published - May 11, 2025 | 1:36 PM IST

संबंधित पोस्ट