facebookmetapixel
Corporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

BSE Smallcap कंपनी ने हर शेयर पर ₹25 का डिविडेंड किया घोषित, इसी महीने है रिकॉर्ड डेट

BSE Smallcap कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीख का भी किया ऐलान

Last Updated- May 05, 2025 | 4:47 PM IST
Dividend

BSE स्मॉलकैप की कंपनी Foseco India Ltd एक ऐसी कंपनी है जो खास किस्म के रसायन बनाती है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 250% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि ₹10 के हर शेयर पर कंपनी ₹25 का डिविडेंड देगी। लेकिन यह पैसा तभी मिलेगा जब कंपनी की सालाना मीटिंग (AGM) में सभी शेयरधारक इसकी मंजूरी देंगे।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों का नाम रजिस्टर में 14 मई 2025 तक होना चाहिए। इसे ही रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। AGM में मंजूरी मिलने के बाद कंपनी डिविडेंड का भुगतान या निवेशकों के खाते में ट्रांसफर 19 जून 2025 तक कर देगी।

बीते वर्षों में Foseco India ने कितना डिविडेंड दिया?

Foseco India का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी मजबूत रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है। साल 2024 में कंपनी ने ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दिया। उससे पहले 2023 में ₹15 का स्पेशल डिविडेंड और ₹25 का फाइनल डिविडेंड दिया गया। साल 2022 में भी कंपनी ने ₹25 प्रति शेयर का भुगतान किया था, जबकि 2021 में ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इससे साफ है कि Foseco India निवेशकों को नियमित रूप से मुनाफे में हिस्सा देती रही है।

शेयर की परफॉर्मेंस कैसी रही है?

Foseco India का शेयर 5 मई 2025 को बीएसई पर ₹3735.35 पर बंद हुआ। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप ₹2,385.57 करोड़ है। पिछले 1 साल में इस शेयर ने लगभग 8% का रिटर्न दिया है, जबकि 2 साल में यह 50% की बढ़त दिखा चुका है। इसके अलावा, 3 साल में इसने 155% का शानदार रिटर्न दिया है।

First Published - May 5, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट