facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

BSE Smallcap कंपनी ने हर शेयर पर ₹25 का डिविडेंड किया घोषित, इसी महीने है रिकॉर्ड डेट

BSE Smallcap कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीख का भी किया ऐलान

Last Updated- May 05, 2025 | 4:47 PM IST
Dividend

BSE स्मॉलकैप की कंपनी Foseco India Ltd एक ऐसी कंपनी है जो खास किस्म के रसायन बनाती है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 250% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि ₹10 के हर शेयर पर कंपनी ₹25 का डिविडेंड देगी। लेकिन यह पैसा तभी मिलेगा जब कंपनी की सालाना मीटिंग (AGM) में सभी शेयरधारक इसकी मंजूरी देंगे।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों का नाम रजिस्टर में 14 मई 2025 तक होना चाहिए। इसे ही रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। AGM में मंजूरी मिलने के बाद कंपनी डिविडेंड का भुगतान या निवेशकों के खाते में ट्रांसफर 19 जून 2025 तक कर देगी।

बीते वर्षों में Foseco India ने कितना डिविडेंड दिया?

Foseco India का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी मजबूत रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है। साल 2024 में कंपनी ने ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दिया। उससे पहले 2023 में ₹15 का स्पेशल डिविडेंड और ₹25 का फाइनल डिविडेंड दिया गया। साल 2022 में भी कंपनी ने ₹25 प्रति शेयर का भुगतान किया था, जबकि 2021 में ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इससे साफ है कि Foseco India निवेशकों को नियमित रूप से मुनाफे में हिस्सा देती रही है।

शेयर की परफॉर्मेंस कैसी रही है?

Foseco India का शेयर 5 मई 2025 को बीएसई पर ₹3735.35 पर बंद हुआ। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप ₹2,385.57 करोड़ है। पिछले 1 साल में इस शेयर ने लगभग 8% का रिटर्न दिया है, जबकि 2 साल में यह 50% की बढ़त दिखा चुका है। इसके अलावा, 3 साल में इसने 155% का शानदार रिटर्न दिया है।

First Published - May 5, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट