BSE स्मॉलकैप की कंपनी Foseco India Ltd एक ऐसी कंपनी है जो खास किस्म के रसायन बनाती है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 250% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि ₹10 के हर शेयर पर कंपनी ₹25 का डिविडेंड देगी। लेकिन यह पैसा तभी मिलेगा जब कंपनी की सालाना मीटिंग (AGM) में सभी शेयरधारक इसकी मंजूरी देंगे।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों का नाम रजिस्टर में 14 मई 2025 तक होना चाहिए। इसे ही रिकॉर्ड डेट माना जाएगा। AGM में मंजूरी मिलने के बाद कंपनी डिविडेंड का भुगतान या निवेशकों के खाते में ट्रांसफर 19 जून 2025 तक कर देगी।
Foseco India का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी मजबूत रहा है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है। साल 2024 में कंपनी ने ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दिया। उससे पहले 2023 में ₹15 का स्पेशल डिविडेंड और ₹25 का फाइनल डिविडेंड दिया गया। साल 2022 में भी कंपनी ने ₹25 प्रति शेयर का भुगतान किया था, जबकि 2021 में ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। इससे साफ है कि Foseco India निवेशकों को नियमित रूप से मुनाफे में हिस्सा देती रही है।
Foseco India का शेयर 5 मई 2025 को बीएसई पर ₹3735.35 पर बंद हुआ। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप ₹2,385.57 करोड़ है। पिछले 1 साल में इस शेयर ने लगभग 8% का रिटर्न दिया है, जबकि 2 साल में यह 50% की बढ़त दिखा चुका है। इसके अलावा, 3 साल में इसने 155% का शानदार रिटर्न दिया है।