facebookmetapixel
मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंग

FII ने निफ्टी फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजिशन घटाईं, एनालिस्ट्स को बाजार में और तेजी की उम्मीद

FII ने लगातार दूसरे दिन निफ्टी फ्यूचर्स में अपने शॉर्ट सौदे कम किए, एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

Last Updated- March 19, 2025 | 7:22 PM IST
share market

18 मार्च 2025 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने डेरिवेटिव मार्केट में लगातार दूसरे दिन खरीदारी की। उन्होंने ₹4,761.36 करोड़ मूल्य के स्टॉक्स और फ्यूचर्स खरीदे। इस दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5% तक की वृद्धि हुई।

तकनीकी विश्लेषण:

निफ्टी ने 22,668 – 22,720 के बीच के मंदी वाले गैप को पार किया और डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई। इससे बाजार में मजबूती का संकेत मिलता है। निफ्टी ने 22,800 का स्तर पार कर लिया है, जो पहले गिरावट का कारण बना था। अब यह बाजार में और मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी को नीचे 22,700 के पास सहारा मिल रहा है और ऊपर 23,000 के पास रेजिस्टेंस है।

एफआईआई की पोजीशन:

एनएसई डेरिवेटिव सेगमेंट के डेटा के अनुसार, एफआईआई की इंडेक्स फ्यूचर्स में ओपन पोजीशन पिछले दो ट्रेडिंग सत्रों में 2.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स से घटकर 2.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स हो गई है। एफआईआई ने निफ्टी फ्यूचर्स में लगभग 9,800 कॉन्ट्रैक्ट्स या लगभग 6% शॉर्ट पोजीशन कम की हैं। इसी तरह, बैंक निफ्टी और मिडकैप निफ्टी फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट क्रमशः 12.5% और 7.5% घटा है।

इसका परिणाम यह है कि एफआईआई की इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 0.32 तक बढ़ गई है, जो 29 जनवरी 2025 के बाद से सबसे हाई है। इसका मतलब है कि एफआईआई के पास प्रत्येक लॉन्ग पोजीशन के मुकाबले 3 शॉर्ट पोजीशन हैं। पिछले दो ट्रेडिंग सत्रों से पहले, यह रेशियो 0.23 था, जो प्रत्येक लॉन्ग पोजीशन के मुकाबले लगभग 5 शॉर्ट पोजीशन था।

रिटेल निवेशकों की पोजीशन:

रिटेल निवेशकों की इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 2 से नीचे गिर गई है, जो 24 दिसंबर 2024 के बाद पहली बार है। अब यह रेशियो 1.88 है, जो प्रत्येक शॉर्ट ट्रेड के मुकाबले 2 लॉन्ग पोजीशन का संकेत देती है।

अन्य प्रतिभागियों की पोजीशन:

घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के पास प्रत्येक शॉर्ट ट्रेड के मुकाबले 2.5 बुलिश पोजीशन हैं, जबकि प्रॉपाइटरी ट्रेडर्स के पास प्रत्येक लॉन्ग ट्रेड के मुकाबले 2 शॉर्ट पोजीशन हैं।

ऑप्शन डेटा:

निफ्टी के डेरिवेटिव डेटा से साफ दिख रहा है कि बाजार में तेजी का माहौल है। पुट राइटर्स (जो नीचे गिरने पर फायदा उठाते हैं) ने कॉल राइटर्स (जो ऊपर जाने पर फायदा उठाते हैं) पर पकड़ मजबूत कर ली है, जिससे पता चलता है कि ट्रेडर्स बाजार को लेकर भरोसे में हैं। 23,000 के कॉल ऑप्शन पर बहुत ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना है, जिससे यह स्तर बाजार के लिए एक बड़ी रुकावट बन गया है। दूसरी तरफ, 22,500 के पुट ऑप्शन पर भारी खरीदारी हो रही है, जो यह दिखाता है कि इस स्तर पर बाजार को मजबूत सहारा मिल रहा है। पुट-कॉल रेशियो भी 1.02 से बढ़कर 1.42 हो गई है, जो बताता है कि ट्रेडर्स तेजी के मूड में हैं और ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।

मैक्स पेन स्तर:

निफ्टी का मैक्स पेन स्तर 22,700 पर है। इसका मतलब है कि खरीदार (बुल्स) कोशिश कर रहे हैं कि बाजार में बिकवाली का दबाव कम हो, ताकि बाजार आसानी से ऊपर जा सके। कुल मिलाकर, डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़े दिखा रहे हैं कि बाजार में तेजी का माहौल है और आगे भी निफ्टी ऊपर जा सकता है।

First Published - March 19, 2025 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट