facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

ओपन ऑफर देकर फंस गई इमामी, दाम बढ़ाए कि पीछे हटे

Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 PM IST

इमामी का झंडू के लिए दिया गया ओपन ऑफर जबरदस्त खतरे में है और झंडू के शेयर की कीमत ओपन ऑफर कीमत से तीन गुना से भी ज्यादा हो गई है। यह ओपन ऑफर 24 जुलाई से शुरु होगा।


इमामी ने झंडु के प्रति शेयर को 7,315 रु का ओपन ऑफर दिया है लेकिन इस ऑफर को खुदरा एवं कारपोरेट निवेशकों का कोई समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है। जाहिर है, कोई भी निवेशक इमामी को अपने शेयर इतने सस्ते में क्यों बेचेगा जबकि खुले बाजार में उसे तिगुनी कीमत से भी ज्यादा मिल रहे हैं।

झंडु का मौजूदा बाजार भाव 22,300 रु. प्रति शेयर  के करीब है जबकि अभी तीन महीने पहले ही यह शेयर सात हजार से नीचे था। एक संस्थागत निवेश फर्म के विश्लेषक का कहना है कि अब झंडु के शेयरधारक शेयरों को ओपन ऑफर के जरिए बेचने की जगह सीधे खुले बाजार में बेच सकते हैं। अब या तो इमामी को अपने ओपन ऑफर के दाम बढ़ाने होंगे या इस ऑफर को खत्म करना होगा।

ऊंची अधिग्रहण लागत को ध्यान में रखते हुए कोलकाता की कंपनी ने झंडु के अधिग्रहण के लिए 250 करोड़ जुटाने का विचार बनाया है। इससे उम्मीद है कि इमामी झंडु का ओपन ऑफर बढ़ाएगी। शेयर बाजर के एक विश्लेषक का कहना है कि इमामी झंडु के बारे में काफी गंभीर है और वह झंडु को अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास करेगी। शेयरधारकों को दी गई सूचना में इमामी ने कहा कि इस मुंबई की कंपनी को अधिग्रहीत करने के लिए अपने फंड से 250 करोड़ रु का और निवेश करेगी।

इसके अलावा झंडु को खरीदने के लिए कंपनी अपनी बोरोइंग सीमा को भी बढ़ाने जा रही है। इसके अलावा इमामी अपने पोस्ट इश्यू की 15 फीसदी कनवर्टिबल सिक्योरिटीज को भी बेचकर पूंजी जुटाएगी। कंपनी झंडु के अधिग्रहण के लिए पूंजी जुटाने के लिए अपने सभी संसाधनों से पूंजी जुटाने की कोशिश कर रही है। झंडु को दिए गए ओपन ऑफर में इमामी झंडू में वैद्याज की 27.5 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदने का प्रयास कर रही है। इस आयुर्वेदिक कंपनी के अन्य प्रमोटर कंपनी के अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।

पहले भी इमामी ने पारिख को कंपनी के प्रबंधन में हिस्सेदार बनाने के लिए ओपन ऑफर दिया था लेकिन पारिख ने अच्छा रिस्पांस नहीं दिया था। झंडू को मिले ओपन ऑफर के बाद पारिख खुले बाजार से झंडु के शेयर खरीद रहे हैं जिससे झंडु के शेयर अपनी अधिकतम ऊंचाई 3,370 रु. के स्तर पर पहुंच गए।

इमामी ने वैद्य परिवार की 27.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 130 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और सेबी को दी गई सूचना के अनुसार कंपनी ने 6,900 रु प्रति शेयर पर वैद्य परिवार के शेयरों की खरीदारी की है। इमामी को अभी दूसरे शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर देना है। पारिख और इमामी के कार्यकारियों ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने से मना कर दिया। 

First Published - July 22, 2008 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट