facebookmetapixel
दिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

Election results: भाजपा को बहुमत नहीं मिला तो होगी बिकवाली

हालांकि कई ब्रोकरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को 300 से ज्यादा और राजग को 330-340 सीटों के बीच मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- May 29, 2024 | 10:16 PM IST
Stocks To Buy

ब्रोकरों का मानना है कि यदि मौजूदा लोक सभा चुनाव में भाजपा 272 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाती है तो बाजारों में बड़ी बिकवाली को बढ़ावा मिल सकता है। लोक सभा चुनाव के परिणामों की घोषणा मंगलवार को होगी। हालांकि कई ब्रोकरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को 300 से ज्यादा और राजग को 330-340 सीटों के बीच मिलने की उम्मीद है।

फिलिप कैपिटल ने 28 मई को एक रिपोर्ट में कहा, ‘यदि भाजपा बहुमत हासिल नहीं करती है, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार बनाता है तो भी इक्विटी में बड़ी बिकवाली हो सकती है। मोदी के नेतृत्व में अगले पांच साल के लिए अगर स्थिर गठजोड़ आता है तो हम बड़ी गिरावट पर इक्विटी में खरीदारी का सुझाव देंगे। हमें गैर-राजग सरकार के सत्ता में आने की कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।’

निफ्टी-50 सूचकांक अपने मार्च के निचले स्तर से 4.6 प्रतिशत चढ़ा है। इस बीच, निफ्टी मिडकैप-100 सूचकांक और निफ्टी मिडकैप-100 सूचकांक में मार्च 2024 के अपने निचले स्तरों से करीब 15 और 20 प्रतिशत की तेजी आई है। विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा स्तरों पर बाजार भाजपा की जीत मानकर चल रहे हैं।

इन्वेस्टेक इंडिया में इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के प्रमुख मुकुल कोछड़ ने कहा, ‘बाजार फिलहाल भाजपा का आसान बहुमत मानकर चल रहा है। हम खासकर दो आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं। यदि भाजपा 303 सीटों का आंकड़ा (जो उसने 2019 में हासिल की थीं) पार करती है, तो इससे पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर पैठ बढ़ने का संकेत मिलेगा और इस कारण दक्षिण तथा पूर्वी भारत में उसके अच्छे प्रदर्शन की संभावना होगी। इससे भाजपा पांच साल तक आराम से सरकार चलाएगी और वह अपने आर्थिक एजेंडे को ज्यादा सहजता से आगे बढ़ाएगी जो शेयर बाजार के लिए सकारात्मक संकेत होगा ।’

उन्होंने कहा कि दूसरा आंकड़ा है 272 का पूर्ण बहुमत। 272 से ऊपर का कोई भी आंकड़ा भाजपा को अगले पांच वर्षों के लिए एक स्थिर मंच प्रदान करता है, वहीं 303 से नीचे का आंकड़ा यह संकेत देता है कि भाजपा संभवतः इससे अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी। ऐसे चुनावी परिणाम से बाजार में बड़ी निराशा पैदा हो सकती है। इसी तरह, गठबंधन सरकार में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं होने से और ज्यादा हताशा बढ़ेगी। हालांकि फिलहाल इस तरह का परिदृश्य नजर नहीं आ रहा है।

पिछले सप्ताह बर्न्सटीन ने एक रिपोर्ट में चुनाव परिदृश्य और बाजार पर इसके प्रभाव के बारे में बताया था। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि यदि राजग को 270 से कम सीटें मिलीं तो अल्पावधि में भारी मुनाफावसूली देखी जा सकती है और 2024 में बाजारों के लिए कम या न के बराबर रिटर्न रह सकता है।

 

First Published - May 29, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट