बाजार

₹100 के खर्च पर ₹200 प्रति शेयर तक कमाने का मौका, कोटक ने सुझाई निफ्टी पर बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

Nifty Options Strategy: सहज अग्रवाल ने "बुल कॉल स्प्रेड" नाम की एक ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जो 5 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए बनाई गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 30, 2025 | 8:28 AM IST

Nifty Options Strategy: कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी ने 22 मई को 24,462 के आसपास एक अहम लो बनाया है और वहां से फिर से ऊपर की ओर रुख किया है। उनका मानना है कि जब तक यह लो टूटता नहीं है, तब तक बाजार की दिशा सकारात्मक बनी रहेगी। ऐसे में छोटे-मोटे गिरावटों को खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जा सकता है।

सहज अग्रवाल का कहना है कि broader market यानी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती लौटती दिख रही है। इससे संकेत मिल रहा है कि केवल निफ्टी ही नहीं, बल्कि पूरे बाजार में एक बार फिर रफ्तार आ सकती है। इस नजरिए से अगले कुछ दिनों में निफ्टी के 25,500 तक पहुंचने की उम्मीद है।

बुल कॉल स्प्रेड: सीमित रिस्क में मुनाफे का मौका

तेजी की इस उम्मीद को ध्यान में रखते हुए, सहज अग्रवाल ने “बुल कॉल स्प्रेड” नाम की एक ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाने की सलाह दी है, जो 5 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए बनाई गई है। इस रणनीति में ट्रेडर को 25,000 का कॉल ऑप्शन खरीदना है और साथ ही 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचना है। इस पूरे सौदे में लगभग ₹100 का नेट खर्च आता है। यदि बाजार अनुकूल दिशा में चलता है, तो इस ट्रेड से ₹200 तक का मुनाफा मिल सकता है। हालांकि, अगर बाजार उल्टी दिशा में चला गया, तो ₹50 पर स्टॉप लॉस लगाकर जोखिम को सीमित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…RBI की नजर फिनटेक कंपनियों पर, मर्चेंट कैटेगरी बदलकर बचाई फीस!

क्यों है यह रणनीति फायदेमंद?

सहज अग्रवाल बताते हैं कि मौजूदा वोलैटिलिटी के माहौल में सीधा कॉल खरीदना महंगा हो सकता है। लेकिन बुल कॉल स्प्रेड जैसी रणनीति से सीमित लागत में एक अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है, और नुकसान भी सीमित रहता है। इससे ट्रेडर को बेहतर reward-to-risk रेशियो मिल जाता है।

(यह सलाह कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल द्वारा दी गई है, और इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published : May 30, 2025 | 7:56 AM IST