facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

2024 में दर्जन भर स्टार्टअप IPO पर लगाएंगी दांव

इक्विटी बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से नए जमाने की स्टार्टअप कंपनियां साल 2024 में आईपीओ पर नजरें जमा रही हैं।

Last Updated- January 01, 2024 | 10:00 PM IST
Mamata Machinery IPO

इक्विटी बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से नए जमाने की स्टार्टअप कंपनियां साल 2024 में आईपीओ पर नजरें जमा रही हैं। इस साल 12 कंपनियां आईपीओ लाने पर विचार कर रही हैं।

उद्योग पर नजर रखने वालों के अनुसार बाजार की स्थितियों में सुधार, निजी क्षेत्र की स्थिर पूंजी की जरूरत और नए युग के प्रौद्योगिकी कारोबारों की बढ़ती जरूरत, इन स्टार्टअप कंपनियों के बीच शेयर बाजार में उतरने की शुरुआत के आशावाद को बढ़ावा दे रही है।

निवेश फर्म इन्फ्लेक्सर वेंचर्स के सह-संस्थापक और साझेदार प्रतीप मजूमदार ने कहा कि बाजार में गैर-पारंपरिक, प्रौद्योगिकी पर आधारित कारोबारों के लिए मांग बढ़ती दिख रही है।

नए जमाने की प्रौद्योगिकी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) ने हाल ही में रफ्तार पकड़ी है। साल 2023 में पांच ऐसी कंपनियां सूचीबद्ध हुईं, जबकि इससे पिछले साल तीन कंपनियां सूचीबद्ध हुई थीं। इनमें यात्रा, जैगल, युडीज, आइडियाफोर्ज और ममाअर्थ शामिल हैं। संयुक्त रूप से इनके निर्गम का आकार लगभग 3,650 करोड़ रुपये है।

साल 2022 में लॉजि​स्टिक क्षेत्र की यूनिकॉर्न डेल्हीवरी, मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन और ड्रोन क्षेत्र की स्टार्टअप ड्रोनआचार्य ने अपने आईपीओ के जरिये 5,550 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।

साल 2021 के दौरान फंडिंग में उछाल और व्यापक आर्थिक क्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियों के कारण इस साल कम से कम 11 स्टार्टअप सूचीबद्ध हुई थीं। हालांकि इसके बाद से सूचीबद्धता के मामले धीमे पड़ गए हैं।

साल 2023 में ममाअर्थ जैसी कंपनियों के कामयाब आईपीओ के बाद कई स्टार्टअप कंपनियों को साल 2024 में यही कामयाबी दोहराए जाने की उम्मीद है। मजूमदार ने कहा कि पिछले साल निवेश में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। इससे स्टार्टअप के बीच अपने बड़े स्तर की पहलों को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त पूंजी की रुकी हुई मांग बढ़ गई। उन्होंने कहा कि दमदार विस्तार और विकास के लिए जरूरी धनराशि तक पहुंचने के लिए आईपीओ लाना रणनीतिक कदम के रूप में उभर रहा है।

Also read: कंगाल हो गई थी अनिल अंबानी की यह कंपनी, 99% तक लुढ़कने के बाद अब रॉकेट बने शेयर

ऑनलाइन खुदरा विक्रेता फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी यानी आईपीओ के दस्तावेज) दाखिल किया है। पुणे की इस यूनिकॉर्न के आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 5.4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

कुछ समय पहले ही ओला इलेक्ट्रिक ने सेबी के पास अपना डीआरएचपी दाखिल किया था और ऐसा करने वाली वह देश की पहली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बन गई। भवीश अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी ने 5,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 9.5 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों के ओएफएस की घोषणा की थी।

लेकिन इस साल स्टार्टअप कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ फूड डिलिवरी क्षेत्र की दिग्गज स्विगी की ओर से आने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने मूल्यांकन में कटौती के दौर के बाद सूचीबद्धता की योजनाओं को स्थगित कर दिया था। तब से इसने अपना नकदी व्यय कम कर दिया है और लाभ दर्ज करने का मार्ग प्रशस्त किया है। इससे इसके मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है।

बेंगलूरु की यह कंपनी अब इस साल यानी 2024 के मध्य के आसपास अपने आईपीओ के लिए एक अरब डॉलर (8,300 करोड़ करोड रुपये) के संभावित निर्गम आकार पर विचार कर रही है।

Also read: Vodafone Idea Share: रॉकेट बना Vodafone Idea का शेयर, 2024 के पहले ही दिन भर दी निवेशकों की झोली, दो दिन में 40% चढ़ा

प्रोसस के निवेश वाली पेयू और ड्रोन क्षेत्र की स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस जैसी अन्य स्टार्टअप कंपनियां भी इस साल आईपीओ लाने की सोच रही हैं। जिन कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ के अपने दस्तावेज दाखिल किए हैं, उनमें आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की दिग्गज ओयो, को-वर्किंग स्थान उपलब्ध कराने वाली एफिस, फिनटेक स्टार्टअप पेमेट, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की स्टार्टअप पोर्टिया मेडिकल और बीमा फर्म गो डिजिट शामिल हैं।

इसके अलावा मोबिक्विक, स्नैपडील, इक्सिगो और कैपिलरी टेक्नोलॉजिज जैसी जिन कंपनियों ने पहले बाजार के अ​स्थिर हालात की वजह से आईपीओ की अपनी योजनाओं को स्थगित कर दिया था, वे भी आईपीओ लाने पर विचार कर सकती हैं।

गैर-सूचीबद्ध शेयरों की खरीद-फरोख्त वाले प्रौद्योगिकी संचालित प्लेटफॉर्म – अनलिस्टेड ऐसेट्स के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा ‘एक या दो आईपीओ की सफलता से यह तय नहीं होता है कि आगामी आईपीओ सफल होंगे या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से इस बात की ओर इशारा करता है कि बाजार और निवेशक स्टार्टअप के आईपीओ को लेकर उत्साहित हैं।’

First Published - January 1, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट