बेरोजगारी और आवासीय ऋणों की वापसी के आंकड़ों में आई गिरावट के बाद वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। डाऊ जोंस 105 अंकों की गिरावट के साथ 8123 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 42 अंकों की गिरावट के साथ 1465 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी। डॉ रेड्डीज साढ़े सात फीसदी लुढ़क कर 8.56 डॉलर पर बंद हुआ। विप्रो 6 फीसदी लुढ़क कर 6.50 डॉलर पर बंद हुआ, और इंफोसिस साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 25.53 डॉलर पर बंद हुआ।
सत्यम, पटनी कंप्यूटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एमटीएनएल में भी करीबन 2-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
