facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

छोटा मत समझिए, 1.28 लाख करोड़ का है Pathology Lab कारोबार, छोटे शहर-कस्बे में हो रही खूब कमाई

फिलहाल देश में डायग्नोस्टिक उद्योग का मूल्यांकन 14 से 15 अरब डॉलर है और यह सालाना 13 से 14 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

Last Updated- January 02, 2025 | 3:53 PM IST
Lal PathLabs to increase penetration in western India
प्रतीकात्मक तस्वीर

छोटे शहरों में डायग्नोस्टिक जांच की मांग तेजी से बढ़ रही है। लिहाजा, डायग्नोस्टिक सेवा क्षेत्र के संगठित भागीदार इन बाजारों में ज्यादा पैठ बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रेडक्लिफ लैब्स के मुख्य कार्याधिकारी आदित्य कंडोई के अनुसार मझोले और छोटे शहर और कस्बों में कारोबार 25 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रहा है, जबकि महानगरों में 10 प्रतिशत (अधिक आधार के कारण) की दर से इजाफा हो रहा है।

मोटे अनुमानों के अनुसार मझोले और छोटे शहरों की डायग्नोस्टिक का उद्योग के राजस्व में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है। शेष हिस्सेदारी बड़े शहरों की है। जहां मेट्रो बाजार 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं, वहीं छोटे शहर 25 प्रतिशत या उससे अधिक की दर से बढ़ रहे हैं। कंडोई को लगता है कि दो से तीन वर्षों के भीतर बड़े शहरों और छोटे शहरों के बीच राजस्व का हिस्सा 50:50 अनुपात में हो जाएगा।

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

सवा लाख करोड़ रुपये से बड़ा है भारत में Diagnostic का धंधा

फिलहाल देश में डायग्नोस्टिक उद्योग का मूल्यांकन 14 से 15 अरब डॉलर है याने 128578 करोड़ रुपये का है,  और यह सालाना 13 से 14 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इस श्रेणी (लैब में 15 प्रतिशत और रेडियोलॉजी में 10 प्रतिशत) में संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 25 प्रतिशत है। साल 2030 तक देश में 14 करोड़ और परिवार मध्य वर्ग में आ जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा पर अतिरिक्त खर्च भी तीन से चार गुना बढ़ने की उम्मीद है। मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर का बोझ साल 2030 तक 22.6 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट है कि नीति आयोग ने जिन जिलों को पहचाना है, उनमें 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे हैं जहां आवश्यक बुनियादी ढांचे की कमी है और डायग्नोस्टिक श्रृंखलाएं सेवा प्रदान करती हैं। एजिलस डायग्नोस्टिक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी आनंद का मानना है कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी से मझोले और छोटे शहरों में डायग्नोस्टिक सेवाओं तक पहुंच और बढ़ रही है।

उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘एजिलस डायग्नोस्टिक्स के 70 प्रतिशत ग्राहक इन शहरों में हैं जो हमारे कुल राजस्व में 60 प्रतिशत का योगदान करते हैं। हम उन 25 राज्यों में और अधिक विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, जहां हम पहले से ही हैं। भविष्य के हमारे विस्तार का 60 प्रतिशत हिस्सा मझोले और छोटे शहरों में होगा।’

NBCC के CMD ने बता दिया टारगेट, चुनकर चौंक जाएंगें आप, क्या भागेगा शेयर?

मझोले- छोटे शहरों में खूब पैसा कमा रहे लोग Diagnostic Business से

इसी तरह मझाेले और छोटे शहरों ने वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही तक मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के राजस्व में लगभग 34 प्रतिशत का योगदान दिया है। फिलहाल मेट्रोपोलिस 700 से ज्यादा शहरों में मौजूद है। उसका एक खासा हिस्सा मझोले और छोटे शहरों में है। कंपनी अगले 12 से 18 महीनों में 1,000 से अधिक कस्बों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है जिससे इन क्षेत्रों में उसका नेटवर्क और मजबूत होगा।

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के मुख्य कार्याधिकारी सुरेंद्रन चेम्मनकोटिल ने कहा, ‘अकेले छोटे शहरों के राजस्व में ही पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई है,जो कंपनी की समूची वृद्धि रणनीति में इन बाजारों के बढ़ते महत्व को दर्शाती है। यह दमदार वृद्धि स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में विस्तार और छोटे शहरों में विशेष डायग्नोस्टिक सेवाओं की बढ़ती जरूरतों जैसे कारकों से प्रेरित है।’

मेट्रोपोलिस ने लगभग 50 प्रतिशत नई लैबोरेटरी इन क्षेत्रों में शुरू करने की योजना बनाई है। मझोले और छोटे शहरों में उसकी पहले से ही 46 लैब हैं। वह वित्त वर्ष 25 में 25 अतिरिक्त नई लैब शुरू करने जा रही है।

IATA की मानें तो 70 लाख करोड़ के धंधे में मालामाल हो जाएंगी एविएशन कंपनियां, शेयर बनेंगे राकेट

ज़ेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल शुरू, रिकार्ड मुनाफा कमा रहे प्रॉपर्टी में इन्वेटमेंट करनेवाले

 

Video: देखें, जानें क्या है Modi की ‘बीमा सखी’ योजना, कैसे महिलाएं बनेगी LIC Insurance Agent, कैसे मिलेगी ट्रेनिंग?

 

First Published - December 25, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट