facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली के दिन करना चाहते हैं निवेश? इस मुहूर्त में होगी ट्रेडिंग

दिवाली के अवसर पर एक्सचेंजों में मुहूर्त ट्रेडिंग का ट्रेंड करीब 1957 से चला आ रहा है। मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी हुई है।

Last Updated- November 02, 2023 | 2:35 PM IST
Share Market
Representative Image

Diwali 2023: दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ दिन बाकी है लेकिन शेयर बाजार (Share Market) के खिलाड़ियों ने इस दिन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिवाली पर वैसे तो स्टॉक मार्केट बंद रहता है लेकिन सिर्फ एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat trading 2023) की जाती है।

आइए, जानते हैं शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के क्या मायने है?

दिवाली के अवसर पर एक्सचेंजों में मुहूर्त ट्रेडिंग का ट्रेंड करीब 1957 से चला आ रहा है। मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी हुई है। निवेशक इस एक घंटे के मुहूर्त में छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं। लोगों को ऐसा मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक खरीदने से उन्हें पूरे साल प्रॉफिट मिलता है। शेयर बाजार से जुड़े व्यापारी दिवाली के दिन नए खाते शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Tata Steel, Britannia, GAIL, JK Tyre जैसे शेयर

जानें इस दिवाली पर कब शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आम तौर पर दिवाली पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) के शुभ मुहूर्त के दौरान शाम को आयोजित किया जाता है। इस दिन सभी एक्सचेंज कारोबार के लिए बंद रहते हैं। बाजार की परंपरा के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार केवल एक-डेढ़ घंटे की अवधि के लिए ही खुले रहते हैं।

NSE ने 12 नवंबर (रविवार) यानी दिवाली के दिन होने वाली स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए समय की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : बाजार में सेंटिमेंट कम हुआ, चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात 1.02 पर

देखें कितने बजे से शुरू होगी ट्रेडिंग

  • ब्लॉक डील सेशन- 17:45 बजे से 18:00 बजे तक
  • प्री-ओपन सेशन: 18:00 बजे से 18:08 बजे तक
  • नॉर्मल मार्केट सेशन: 18:15 बजे से 19:15 बजे तक
  • कॉल ऑक्शन इलिक्विड सेशन: 18:20 बजे से 19:05 बजे तक
  • क्लोडिंग सेशन: 19:25 बजे से 19:35 बजे तक

First Published - November 2, 2023 | 9:54 AM IST

संबंधित पोस्ट