Diwali 2023: दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ दिन बाकी है लेकिन शेयर बाजार (Share Market) के खिलाड़ियों ने इस दिन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिवाली पर वैसे तो स्टॉक मार्केट बंद रहता है लेकिन सिर्फ एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat trading 2023) की जाती है।
आइए, जानते हैं शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के क्या मायने है?
दिवाली के अवसर पर एक्सचेंजों में मुहूर्त ट्रेडिंग का ट्रेंड करीब 1957 से चला आ रहा है। मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी हुई है। निवेशक इस एक घंटे के मुहूर्त में छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं। लोगों को ऐसा मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक खरीदने से उन्हें पूरे साल प्रॉफिट मिलता है। शेयर बाजार से जुड़े व्यापारी दिवाली के दिन नए खाते शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे Tata Steel, Britannia, GAIL, JK Tyre जैसे शेयर
जानें इस दिवाली पर कब शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आम तौर पर दिवाली पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) के शुभ मुहूर्त के दौरान शाम को आयोजित किया जाता है। इस दिन सभी एक्सचेंज कारोबार के लिए बंद रहते हैं। बाजार की परंपरा के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार केवल एक-डेढ़ घंटे की अवधि के लिए ही खुले रहते हैं।
NSE ने 12 नवंबर (रविवार) यानी दिवाली के दिन होने वाली स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए समय की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : बाजार में सेंटिमेंट कम हुआ, चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात 1.02 पर
देखें कितने बजे से शुरू होगी ट्रेडिंग