facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Diwali 2023: धनतेरस पर वाहन, घरेलू उपकरणों, उपभोक्ता सामानों की बिक्री में उछाल

देश की दूसरी अग्रणी वाहन निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने थोक बिक्री में पिछले साल की तुलना में दो गुना वृद्धि की है।

Last Updated- November 11, 2023 | 11:14 AM IST
Dhanteras festival
Dhanteras festival

धनतेरस के दौरान बाजार में रौनक रही और वाहन विनिर्माताओं, उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों और उपकरण विनिर्माताओं ने अच्छी बिक्री दर्ज की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह प्रवृत्ति अगले तीन दिन तक जारी रहेगी।

विनिर्माताओं ने आकर्षक ऑफर और योजनाओं के कारण पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दीपावाली से पहले धनतेरस की बिक्री के दौरान दहाई अंक में उच्च वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव के अनुसार, धनतेरस पर यात्री वाहन उद्योग की थोक बिक्री 21 प्रतिशत से अधिक होने की उम्मीद है।

देश की दूसरी अग्रणी वाहन निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने थोक बिक्री में पिछले साल की तुलना में दो गुना वृद्धि की है। इसी तरह, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, पैनासोनिक और गोदरेज अप्लायंसेज जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी दीपावाली से पहले धनतेरस पर बिक्री में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि की है।

श्रीवास्तव ने कहा, “इस धनतेरस पर हमने थोक बिक्री में तेजी देखी है। अनुमान है कि धनतेरस से भाई दूज तक उद्योग की थोक बिक्री 55,000 से 57,000 वाहनों की होगी, जो 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी।”

पिछले साल इस अवधि के दौरान उद्योग ने लगभग 45,000 वाहनों की थोक बिक्री की थी। हुंदै के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “एचएमआईएल ने धनतेरस के शुभ दिन पर अभूतपूर्व 10,293 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल के आंकड़े के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है।”

उद्योग संगठन कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने कहा कि वाहन, बर्तन, रसोई उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में आज उछाल देखा गया। कैट के अनुसार शुक्रवार को पूरे देश में 50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। अकेले दिल्ली में 5,000 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

First Published - November 11, 2023 | 11:14 AM IST

संबंधित पोस्ट