facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

Power Stock में कमाई का मौका! किया डिविडेंड का ऐलान, खबर आते ही शेयरों ने मारी छलांग, जानें डिटेल्स

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मार्च 2025 तय की है। इस दिन तक जिन निवेशकों के पास CG Power के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Last Updated- March 18, 2025 | 4:30 PM IST
stock split

भारी इलेक्ट्रिकल उपकरण (heavy electrical equipment) सेक्टर में काम करने वाली CG Power and Industrial Solutions Ltd. ने आज अपनी बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 3.72% तक की तेजी देखने को मिली।

कितना डिविडेंड मिलेगा?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ने ₹2 फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹1.30 (65%) का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित किया गया है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान 16 अप्रैल 2025 के बाद लेकिन 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मार्च 2025 तय की है। इस दिन तक जिन निवेशकों के पास CG Power के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

शेयर प्राइस में कैसा रहा मूवमेंट?

डिविडेंड की घोषणा के बाद CG Power के शेयर आज 3.45% चढ़कर ₹631.15 पर बंद हुए, जिसमें ₹21.05 की बढ़त देखी गई। बीते पांच दिनों में भी शेयर करीब इसी रफ्तार से ऊपर गया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 8.94% चढ़े हैं, लेकिन पिछले छह महीनों में 15.04% और इस साल की शुरुआत से अब तक 14.78% की गिरावट आई है। हालांकि, लंबी अवधि में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। पिछले एक साल में शेयर ने 34.26% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सालों में 10,703% से ज्यादा का दमदार रिटर्न दिया है। 18 मार्च 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप ₹91,594.6 करोड़ तक पहुंच गया है।

CG Power का बिजनेस क्या है?

CG Power and Industrial Solutions Ltd. जो पहले क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के नाम से जानी जाती थी, एक बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी है। यह पावर सिस्टम्स, इंडस्ट्रियल सिस्टम्स और ऑटोमेशन में काम करती है। इसके प्रोडक्ट्स में ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, मोटर्स और जेनरेटर शामिल हैं। कंपनी बिजली ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन सेक्टर्स में सेवाएं देती है। 2020 में मुरुगप्पा ग्रुप द्वारा इसे खरीदे जाने के बाद कंपनी ने खुद को दोबारा मजबूत किया है और अब भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में अहम भूमिका निभा रही है।

First Published - March 18, 2025 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट