facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

उतार-चढ़ाव के बावजूद जनवरी में ​स्थिर रहा डेरिवेटिव कारोबार

सितंबर में प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए ​थे। दिसंबर में एफऐंडओ कारोबार 37 फीसदी गिरकर 280 लाख करोड़ रुपये पर रह गया था।

Last Updated- February 03, 2025 | 10:49 PM IST
BSE
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Commons

जनवरी में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने के बावजूद डेरिवेटिव कारोबार में ज्यादा तेजी नहीं आई। वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) सेगमेंट के लिए औसत दैनिक कारोबार (एडीटीवी) 298 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो मासिक आधार पर 6.44 फीसदी की वृद्धि है। हालांकि यह सितंबर के 537 लाख करोड़ रुपये के ऊंचे स्तर से अभी भी 44 फीसदी कम है। सितंबर में प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए ​थे। दिसंबर में एफऐंडओ कारोबार 37 फीसदी गिरकर 280 लाख करोड़ रुपये पर रह गया था।

विश्लेषकों का मानना है कि पिछले दो महीनों के दौरान डेरिवेटिव कारोबार में हाल में आई गिरावट से संकेत मिलता है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सख्त ट्रेडिंग नियमों का असर रह सकता है। नकदी बाजार का एडीटीवी एनएसई और बीएसई दोनों के लिए संयुक्त रूप से 1.1 लाख करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित बना रहा।

नए नियम लागू होने के बाद दिसंबर पहला कैलेंडर माह था जिसमें प्रत्येक एक्सचेंज पर एक साप्ताहिक निपटान और ऊंचा एक्स्ट्रीम लॉस मार्जिन (ईएलएम) शामिल था। प्रीमियम का अग्रिम संग्रह और निपटान के दिन कैलेंडर स्प्रेड लाभ खत्म करने जैसे अतिरिक्त उपाय अगले सप्ताह प्रभावी होंगे। 1 अप्रैल से पोजीशन की इंट्रा-डे निगरानी शुरू हो जाएगी। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इन बदलावों से वॉल्यूम में और कमजोरी आ सकती है।

जनवरी में उतार-चढ़ाव ने कारोबार में और ज्यादा गिरावट रोकी हो सकती है। शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। लेकिन अपने ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली। महीने का अंत 1 प्रतिशत से भी कम नुकसान के साथ हुआ। इसके विपरीत निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने जनवरी में 9.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ समापन किया जो मई 2022 के बाद से उसके लिए सबसे बड़ा झटका था। निफ्टी मिडकैप 100 में 6.1 प्रतिशत की गिरावट आई जो अक्टूबर 2024 के बाद से इसकी सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। 

First Published - February 3, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट