facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Demat accounts : बाजार में उठापटक के बावजूद जनवरी में खुले 22 लाख नए डीमैट खाते

Last Updated- February 14, 2023 | 6:58 PM IST
Stock to buy

जनवरी में इक्विटी बाजार में उठापटक के बावजूद 22 लाख से ज्यादा नए डीमैट खाते (Demat account) खुले, जो अगस्त 2022 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) और नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल डीमैट खातों की संख्या 11 करोड़ के पार निकल गई और पिछले छह महीने में 20 लाख से ज्यादा नए खाते खुले।

5पैसा कैपिटल के सीईओ प्रकाश गगडानी ने कहा, डीमैट खातों का मासिक जुड़ाव कमोबेश अब स्थिर है, जब तक कि बाजारों में तेज गिरावट नहीं आती।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि कुछ खुदरा निवेशकों ने अदाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में भागीदारी के इरादे से नए डीमैट खाते खुलवाए।

20,000 करोड़ रुपये का कंपनी का एफपीओ 27 जनवरी को खुला, यानी हिंडबनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कुछ ही दिन के भीतर, जिसमें समूह पर शेयरों की कीमतों में हेरफेर और खाते में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों से अदाणी समूह की फर्मों के शेयरों में तेज गिरावट आई।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत एफपीओ कीमत से नीचे चले जाने के बावजूद कंपनी पूरा आवेदन पाने में कामयाब रही। हालांकि कंपनी ने पेशकश वापस ले ली क्योंकि शेयर में और गिरावट आ गई।

पहली बार निवेशक बनने वाले समेत खुदरा निवेशकों ने मोटे तौर पर एफपीओ से दूरी बनाई। मोटे तौर पर कोई बड़ा आईपीओ या एफपीओ नए निवेशकों की पौध को जोड़ता है। हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या ये क्लाइंट सक्रिय ट्रेडर या निवेशक बने या नहीं।

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार का मौजूदा उतारचढ़ाव बड़ा अवरोधक हो सकता है। गगडानी ने कहा, उतारचढ़ाव न सिर्फ बाजार के ग्राहकों को प्रभावित करता है बल्कि नए ग्राहकों को भी। मासिक रिटर्न और सेंटिमेंट नए ग्राहकों पर ज्यादा असर डालता है।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि नए डीमैट खातों के जुड़ाव की रफ्तार अच्छी है, लेकिन काफी पुनरावृत्ति भी हो रही है।

गगडानी ने कहा, कुछ निश्चित लोग हर साल नए वर्कफोर्स से जुड़ते हैं। बाजार अगर अच्छा रिटर्न नहीं दे रहा है तो वह उनके लिए अच्छा होता है जो पिछली तेजी में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि आपको बाजार में प्रवेश का मौका मिलता है। काफी लोग ऐसे हैं जो दूसरा डीमैट खाता खुलवा लेते हैं क्योंकि कुछ लोग उनके ट्रेडिंग पैटर्न को विभक्त करना चाहते हैं। कोई नया निवेशक डेरिवेटिव ट्रेडिंग एक खाते से और निवेश दूसरे खाते से करना चाहेगा। या फिर वह एक अतिरिक्त खाता रख सकता है, अगर किसी ब्रोकर के साथ तकनीकी समस्या हो।

आने वाले समय में बाजार का रिटर्न तय कर सकता है कि क्या नए निवेशक प्रत्यक्ष निवेश की ओर आकर्षित होंगे या नहीं। डेट रिटर्न से प्रतिस्पर्धा, एफपीआई का चीन में निवेश और उच्च मूल्यांकन इस साल रिटर्न को सुस्त रख सकता है।

First Published - February 7, 2023 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट