facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Crude oil price: 2025 के अंत तक $60 पर पहुंच सकता है कच्चे तेल का भाव

विश्लेषकों का कहना है कि खासकर चीन और अमेरिका दोनों में आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं की वजह से कमजोर मांग के परिदृश्य का कीमतों पर प्रभाव पड़ रहा है।

Last Updated- October 22, 2024 | 9:47 PM IST
Crude Oil

Crude oil price: जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों का मानना है कि कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें 2024 की अंतिम तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 80 डॉलर प्रति बैरल (मौजूदा स्तरों से करीब 10 प्रतिशत की तेजी) तक बढ़ने के बाद 2025 के अंत तक 60 डॉलर के निचले स्तर तक गिर सकती हैं।

जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि खाड़ी क्षेत्र में हो रहे आर्थिक परिवर्तन को देखते हुए पश्चिम एशिया के मुख्य देशों (जिनमें सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं) के पास संघर्ष को सीमित रखने के लिए एक मजबूत प्रोत्साहन हैं।

ब्रोकरेज फर्म में ग्लोबल कमोडिटीज स्ट्रैटजी की प्रमुख नताशा कनेवा ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है, ‘मौजूदा हालात से संकेत मिलता है कि तेल भंडारों के निचले स्तर को देखते हुए अल्पावधि में संघर्ष का समाधान होने तक कच्चे तेल की कीमत में लगातार प्रीमियम दिख सकता है।’

पिछले एक महीने में कच्चे तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। सितंबर के आखिर में यह 71 डॉलर प्रति बैरल थीं और अक्टूबर के शुरू में बढ़कर करीब 81 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं क्योंकि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया। उसके बाद से कीमतों में आई ज्यादातर तेजी खत्म हो गई है और कच्चा तेल मांग से जुड़ी चिंताओं और पश्चिम एशिया में तनाव कम होने की उम्मीदों के बीच अब 73 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

विश्लेषकों का कहना है कि खासकर चीन और अमेरिका दोनों में आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं की वजह से कमजोर मांग के परिदृश्य का कीमतों पर प्रभाव पड़ रहा है। राबोबैंक इंटरनैशनल के विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार बाजारों में 2025 में करीब 700,000 बैरल प्रति दिन तक की अतिरिक्त आपूर्ति दिखेगी जो उनके पूर्वानुमानों में बड़े बदलाव को बताती है।

राबोबैंक इंटरनैशनल में ग्लोबल एनर्जी स्ट्रैटजिस्ट जो डेलाउरा ने फ्लोरेंस श्मिट के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि कच्चा तेल अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 71 डॉलर के औसत पर रहेगा। इसके अलावा, हमें 2025 में कीमतें 70 डॉलर, 2026 में बढ़कर 72 डॉलर और 2027 में 75 डॉलर के आसपास रहने का अनुमान है। चीन और अमेरिका में कमजोर मांग के आंकड़ों की हाल में पुष्टि और दीर्घावधि जनसांख्यिकी बदलाव के साथ आपूर्ति की समस्या गहराने से हमें अपने मॉडलों और पूर्वानुमानों में बदलाव करना पड़ा है।’

मांग में नरमी

ईआईए ने अपने 2025 के वैश्विक तेल की मांग में वृद्धि के अनुमान को 300,000 बैरल प्रतिदिन तक घटा दिया और अब चीन तथा उत्तर अमेरिका में कमजोर आर्थिक गतिविधियों का हवाला देते हुए 12 लाख बैरल प्रति दिन बढ़कर इसके 10.43 करोड़ बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) रहने का अनुमान जताया है।

अमेरिकी मांग भी 2.05 करोड़ बैरल प्रतिदिन पर पहुंच जाने का अनुमान है जो हमारे पिछले अनुमान से कम है। दूसरी ओर, ओपेक ने भी इसी तरह अपने 2024 और 2025 के पूर्वानुमानों में कटौती की है तथा कमजोर खपत के कारण 2024 में 19.3 लाख बीपीडी और 2025 में 16.4 लाख बीपीडी की मांग वृद्धि का अनुमान लगाया है।

First Published - October 22, 2024 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट