Waaree Energies share price: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है। BSE पर, आज इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह 1 गीगावाट तक के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए मिला नया ऑर्डर है। यह शेयर में बढ़त का लगातार पांचवां सत्र है। कंपनी ने 28 अक्टूबर,2024 को शेयर बाजार में डेब्यू किया था। लिस्टिंग के बाद से वारी एनर्जीज के शेयर धमाल मचा रहे है। अपने इश्यू प्राइस से शेयर फिलहाल 97.70 प्रतिशत की बढ़त पर है।
वारी एनर्जीज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “कंपनी को मंगलवार, 10 दिसंबर को 1 गीगावाट तक के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए भारत में रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स के स्वामित्व, विकास और संचालन के बिजनेस में संलग्न एक प्रतिष्ठित ग्राहक से ऑर्डर प्राप्त हुआ है।”
शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, यह महत्वपूर्ण सप्लाई ऑर्डर वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू होकर 2025-26 तक जारी रहेगा। हालांकि, कंपनी ने इस ऑर्डर के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।
BSE पर, मंगलवार को कंपनी के शेयर 7.2 प्रतिशत बढ़कर अपने इंट्रा-डे हाई 3184.95 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में, वारी एनर्जीज के शेयर 5.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3136.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 11.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
वारी एनर्जीज के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। शेयर का इश्यू प्राइस 1503 रुपये था और लिस्टिंग के पहले दिन शेयर 2,336.80 के भाव पर बंद हुआ। इस तरह से कंपनी ने निवेशकों को 55.48 प्रतिशत का शानदार लिस्टिंग गेन दिया। फिलहाल कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 97.70 प्रतिशत की बढ़त पर है।