ऑइल इंडिया (OIL) के शेयर शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर लगभग 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹598.50 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी दो दिनों में कंपनी के शेयरों में 17 प्रतिशत की बढ़त और पिछले एक महीने में 36 प्रतिशत की बढ़त के बाद आई है।
कुल मिलाकर, 2024 में अब तक, OIL स्टॉक 141 प्रतिशत बढ़ चुका है। गौरतलब है कि 2 जुलाई को, OIL ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। इसका मतलब है कि हर दो मौजूदा शेयर के लिए, निवेशकों को 1 बोनस शेयर मिला।
तेजी से बढ़ती हुई शेयर की कीमतों की वजह से, ऑइल इंडिया (OIL) का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। आज दोपहर 2:28 बजे, ₹95,189 करोड़ के बाजार पूंजीकरण के साथ, OIL, BSE सेंसेक्स में 1% की बढ़त के मुकाबले 6% अधिक ₹586 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई और बीएसई पर कुल मिलाकर 19.32 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कंपनी के कुल बकाया शेयरों का 2.7% है।
मॉर्गन स्टेनली की “ओवरवेट” रेटिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने OIL पर अपनी “ओवरवेट” रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लक्ष्य मूल्य को ₹496 से बढ़ाकर ₹663 कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के गैस उत्पादन में हाल के दिनों में दोगुना से ज्यादा वृद्धि हुई है, जिससे उनकी राय और मजबूत हुई है।
इसके अलावा, मई के महीने में OIL और उसकी महत्वपूर्ण सहायक कंपनी, न्यूमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने NRL विस्तार परियोजना के चालू होने के बाद OIL की न्यूमालीगढ़-सिलीगुड़ी उत्पाद पाइपलाइन (NSPL) के माध्यम से अतिरिक्त पेट्रोलियम उत्पादों के परिवहन के लिए एक नए दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
वर्तमान में, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) हर साल 1.72 मिलियन मीट्रिक टन पेट्रोलियम उत्पाद नुमालीगढ़-सिलीगुड़ी पाइपलाइन (NSPL) के जरिए भेजता है। ये उत्पाद नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) के सिलीगुड़ी स्थित मार्केटिंग टर्मिनल तक पहुंचाए जाते हैं। 2008-09 में शुरू होने के बाद से, NSPL ने NRL की रिफाइनरी से सिलीगुड़ी मार्केटिंग टर्मिनल तक उत्पादों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यहां से ये उत्पाद पूर्वी और उत्तरी भारत के विभिन्न केंद्रों तक भेजे जाते हैं। पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के अनुरूप, NRL एक विस्तार परियोजना पर काम कर रहा है। इस परियोजना के तहत NRL की क्षमता 3 से बढ़ाकर 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष की जाएगी।
गुवाहाटी-बरौनी गैस पाइपलाइन का मिलेगा लाभ
एलारा कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि गुवाहाटी-बरौनी गैस पाइपलाइन का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाने से OIL को फायदा होगा। इससे अभी तक unutilized (अनउपयोगी) पड़े हुए 80% गैस भंडारों से उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
OIL के उत्पादन में लगातार वृद्धि होने की उम्मीद है। पुरानी जगहों पर हो रही खुदाई और विकास कार्यों से भी उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, OIL नई तकनीकों का इस्तेमाल भी कर रही है। विस्तार के बाद NRL की क्षमता दिसंबर 2025 तक 3 MMTPA से 9 MMTPA हो जाएगी, जिससे और भी वृद्धि होगी।
मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, यह कंपनी के लिए एक अनूठा अवसर है जो कई सालों तक तेल की खोज और रिफाइनिंग दोनों क्षेत्रों में मजबूत तेजी का फायदा उठा सकती है।
ICICI सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने मैनेजमेंट द्वारा बताए गए मजबूत उत्पादन के आंकड़ों और हालिया तिमाही के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025 और 26 के लिए EPS अनुमानों में 24% और 22% की बढ़ोतरी की है।
साथ ही NRL के विस्तार की समयसीमा को देखते हुए इसके अनुमानों को भी बढ़ाया गया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि तेल उत्पादन में तेज वृद्धि और NRL के कारोबार को देखते हुए अगले कुछ सालों में कंपनी की संभावनाएं मजबूत बनी रहेंगी।