facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के शेयर को होगा फायदा!

किफायती आवास पर जोर दिया जाना वायर और केबल कंपनियों के लिए साबित होगा सकारात्मक कदम

Last Updated- February 13, 2023 | 9:08 PM IST
Improved supply chains for consumer durables firms
BS

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट में घो​षित पीएम-आवास योजना के अ​धिक आवंटन, संशो​धित कर की श्रे​णियों तथा सीमा शुल्क में कटौती जैसे कई उपायों के बाद टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु वाली कंपनियां फिर से ध्यान का केंद्र बन गई हैं।

वायर और केबल का विनिर्माण करने वाली कंपनियों से लेकर रसोई की चिमनी की विनिर्माता कंपनियों तक के बारे में विश्लेषकों का मानना है कि दीर्घाव​धि के दौरान इस कदम से संबंधित शेयरों को फायदा होगा।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज में मात्रात्मक इक्विटी अनुसंधान प्रमुख नीरज चडावर ने कहा कि किफायती आवास पर जोर दिया जाना वायर और केबल कंपनियों के लिए सकारात्मक बात है क्योंकि वे आवास विकास की सहायक वस्तुएं होती हैं।

इसके अलावा कैमरा लेंस और इसके इनपुट से संबंधित सीमा शुल्क में बदलाव तथा टेलीविजन पैनल के ओपन सेल सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स के घरेलू विनिर्माण में मूल्य वर्धित उत्पादों को प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।

आम बजट-2023-24 में पीएम-आवास योजना का आवंटन 66 प्रतिशत तक बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सरकार ने टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क पांच प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव किया है।

इसके अलावा सेलुलर मोबाइल फोन के कैमरा मॉड्यूल के लिए कैमरा लेंस या इनपुट के हिस्सों पर सीमा शुल्क घटाकर शून्य कर दिया गया, जबकि हीटिंग कॉइल के मामले में इसे घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया। इस बीच रसोई की इले​क्ट्रिक चिमनियों पर मूल सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया।

प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों का मानना है कि पूरे क्षेत्र में संशोधित सीमा शुल्क से मोबाइल फोन, टीवी पैनल और रसोई की चिमनी की विनिर्माण लागत कम हो जाएगी। इसलिए आगे चलकर हैवेल्स, डिक्सन टेक्नॉलोजीज, क्रॉम्प्टन कंज्यूमर, केईआई इंडस्ट्रीज, पॉलीकैब और वोल्टास जैसी कंपनियां को इससे खास तौर पर फायदा मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Gold ETF से जनवरी में 199 करोड़ रुपये निकाले गए

जहां आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने इन उपायों से लाभ के लिए व्हलर्पूल और टीटीके प्रेस्टीज को चुना है, वहीं शेयरखान के विश्लेषकों ने इन्फ्लेम अप्लायंसेज को।

विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा मौजूदा उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं, विद्युतीकरण परियोजनाओं में अ​धिक आवंटन और सड़क के बुनियादी ढांचे के कार्यों से भी टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं वाली कंपनियों की किस्मत चमकने की संभावना है।

First Published - February 13, 2023 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट