सत्यम की घटना के बाद कंपनियों द्वारा समय समय पर जारी किए जानेवाले आंकडो पर भी अब पैनी नजर रखने की कवायद शुरू हो गई है।
इस कवायद के तहत भारतीय कंपनियों के कारोबार और प्रदर्शन पर नजर रखनेवाली भारत में ब्रोकरेज कंपनियां और विदेशी कंपनियों ने इनके कारोबारी प्रदर्शन और कंपनी के प्रशासन पर नजर रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सत्यम की घटना के बाद कंपनियों के आंकडो को संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगा है। हाल में ही मैक्वारे सेक्योरिटीज ने इसी सिलसिले में इस कुछ कंपनियों के नाम उनके ऑडिटर के साथ जारी किए हैं।
मैक्वारे द्वारा 16 जनवरी को जारी किए रिपोर्ट में कहा कि आगे चलकर इस दिशा में हम और भी काम करना चाह रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि करीब 10 साल पहले मैक्वारे ने इसी तरह की पहल की थी और अब तक स्थितियों में काफी सुधार हुआ है।
बीएनपी पारिबा सिक्योरिटीज ने तो नारायणमूर्ति की अध्यक्षता वाली उस समिति की सिफारिशों का इस्तेमाल शुरुआत के तौर पर किया है जिसमें कंपनियों को पांच श्रेणियों के तहत 20 मानदंड केआधार पर सूचीबध्द किया है।
इन श्रेणियों में निदेशक मंडल का गठन, ऑडिट, मुआवजा, मालिकाना हक और पिछला कारोबारी रिकॉर्ड शामिल हैं। ब्रोकरेज कंपनी ने बीएनपी इंडिया में शामिल 60 कंपनियों की रेटिंग जारी की है।
बीएन पारिबा द्वारा सूचीबध्द पांच कंपनियों में इन्फोसिस टेक्लॉजी, बीएचईएल, हीरो होंडा, विप्रो और एबीबी शामिल हैं ।