facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

AC, वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनियों के शेयर बजट के बाद दौड़ने को तैयार! CLSA, UBS के विश्लेषकों ने जताया भरोसा

CLSA और UBS के विश्लेषकों ने इस सेक्टर के लिए शानदार भविष्य का संकेत दिया है।

Last Updated- February 01, 2025 | 10:08 PM IST
Consumer Durables

1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया, तो शेयर बाजार में हलचल मच गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयरों ने ऐसी छलांग लगाई कि हर कोई बस देखते रह गया। CLSA और UBS के विश्लेषकों ने इस सेक्टर के लिए शानदार भविष्य का संकेत दिया है।

CLSA का ऐलान: अब आएगा ड्यूरेबल्स में दम!

CLSA के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट इंद्रजीत अग्रवाल का कहना है कि बजट में मिड-इनकम फैमिलीज की जेब में ज्यादा पैसा आने वाला है। इसका मतलब है ज्यादा शॉपिंग, और ज्यादा ड्यूरेबल्स की खरीदारी। उन्होंने कहा, “इसका सीधा फायदा हैवेल्स, वोल्टास, क्रॉम्पटन और टीटीके को मिलेगा।”

शेयरों की रफ्तार: ऊंचाई पर पहुंचे दिग्गज

हैवेल्स: 6.53% की बढ़त के साथ ₹1,669 तक पहुंच गया।
वोल्टास: 5.55% उछलकर ₹1,331 पर पहुंचा।
क्रॉम्पटन: 7.42% की तेजी के साथ ₹368.40 पर।
टीटीके: करीब 2% की छलांग लगाई।

UBS का भी साथ: शहरी बाजार की बढ़ेगी डिमांड

UBS के विश्लेषक अशुतोष ज्योति ने बताया कि इस बार बजट से शहरी बाजारों में जबरदस्त मांग बढ़ने वाली है। खासतौर पर होम इम्प्रूवमेंट, रिटेल, कपड़े, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSRs), पैकेज्ड फूड्स और पर्सनल केयर जैसी चीजों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

टैक्स में छूट: मिड-इनकम वालों के लिए खुशखबरी

बजट में सबसे बड़ी राहत आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर ₹12 लाख कर दिया गया है। अब ₹12 लाख तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। पहले ये सीमा ₹7 लाख थी।

₹12 लाख की इनकम पर ₹80,000 की बचत
₹18 लाख पर ₹70,000 की बचत
₹25 लाख पर ₹1,10,000 की बचत

FMCG शेयरों की बहार

बजट के बाद FMCG सेक्टर ने भी जबरदस्त छलांग लगाई। बीएसई FMCG इंडेक्स 4.24% उछलकर 21,428.35 के स्तर पर पहुंच गया।

गॉडफ्रे फिलिप्स: 11.5% की बढ़त
प्रताप स्नैक्स: 11.3% की छलांग
राडिको खेतान: 7% की तेजी

पैसा बढ़ा, बाजार खिल उठा!

बजट 2025 ने मिड-इनकम फैमिलीज को राहत दी है और शेयर बाजार में नई जान फूंक दी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये तेजी कितनी दूर तक जाती है।

First Published - February 1, 2025 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट