facebookmetapixel
Budget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़के

Closing Bell: शेयर बाजार ने भरी नई उड़ान; 712 अंक चढ़कर Sensex बना 78 हजारी, निफ्टी 23700 के रिकॉर्ड स्तर के पार  

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा और L&T सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- June 25, 2024 | 4:59 PM IST
जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर सूचकांक बंद, Stock Market: Index closed at new high in the first trading session of July

Stock Market: एशियाई बाजारों से मिले मजबूत रुझानों के बीच ब्लू-चिप बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 के लेवल को पार किया, जबकि निफ्टी मंगलवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 712.44 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 78,053.52 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में आज 77,459.60 और 78,164.71 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 183.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,721.30 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,562.05 और 23,754.15 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा और L&T सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा SBI, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS, HCL टेक, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और मारुति सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, NTPC, JSW स्टील, HUL, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, M&M, भारती एयरटेल, ITC और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे।

Also read: Adani Group FY25 में अपनी विभिन्न कंपनियों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, ”आगे आने वाली तिमाहियों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने से बैंकिंग शेयरों को समर्थन मिल रहा है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों का वेल्यूएशन आकर्षक बना हुआ हैं। इस वजह से आज ज्यादातर बड़े प्राइवेट बैंकों के शेयर हरे निशान में रहे। इससे शेयर बाजार को समर्थन मिला और दोनों प्रमुख इंडेक्स चढ़कर बंद हुए।”

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग उच्च स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 653.97 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत गिरकर 85.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

आज शेयर बाजार में इन वजह से आई तेजी

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी: आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई। कुछ समय पहले तक प्राइवेट बैंकों के शेयर सरकारी बैंकों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन कर रहे थे। बेंचमार्क इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी में बैंकिंग शेयर महत्वपूर्ण भार रखते हैं।

मंगलवार को, एक्सिस बैंक 3,40 प्रतिशत बढ़कर 1,269 रुपये, आईसीआईसीआई बैंक में 2.48 प्रतिशत बढ़कर 1,199 रुपये पर पहुंच गए। HDFC बैंक में 2.32 फीसदी की तेजी आई। एसबीआई में एक प्रतिशत से ज्यादा और कोटक बैंक में एक प्रतिशत से कम की तेजी रही।

June F&O expiry: नई सरकार के गठन, सुधारों में निरंतरता की उम्मीद और अपने 100-दिवसीय एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, व्यापारियों को फ्यूचर और ऑप्शन (F&O) स्पेस में तेजी से दांव लगाते देखा जा रहा है।

जून सीरीज की समाप्ति में तीन दिन से भी कम समय बचा है, निफ्टी पुट कॉल अनुपात (PCR) 1 से ऊपर रहा। इससे कॉल राइटिंग की तुलना में अधिक पुट राइटिंग की उपस्थिति का संकेत मिलता है। उच्चतम OI 24,000, 24,500 और 25,000 स्ट्राइक कॉल्स में दिखाई दे रहा था।

FIIs up long bets in F&O: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की लगातार तीसरी सत्ता में वापसी के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपने शॉर्ट पोजिशन को कवर कर लिया है, और लगातार F&O इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन बना रहे हैं।

24 जून तक, इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का नेट लॉन्ग बढ़कर 1.44 हो गया, जो दो महीने से अधिक समय में उच्चतम स्तर है। FIIs के पास फ्यूचर्स इंडेक्स में 59.08 फीसदी नेट लॉन्ग हिस्सेदारी थी।

पिछले सात कारोबारी सत्रों में FIIs फ्यूचर्स इंडेक्स में शुद्ध खरीदार रहे हैं। FIIs ने फ्यूचर्स इंडेक्स में लगभग 1.83 लाख जोड़े हैं, जिसमें निफ्टी, बैंक निफ्टी और अन्य शामिल हैं।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी लौट आई। BSE सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी में भी 36.75 अंक यानी 0.16 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 23,537.85 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - June 25, 2024 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट