Stock Market: एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एक्सिस बैंक में तेजी के दम पर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में भारतीय शेयर बाजारों ने स्मार्ट रिकवरी की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 798 अंकों तक फिसल गया था। निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में लगभग 80 अंक टूटकर 22,000 के लेवल से नीचे आ गया था। हालांकि बाद में इसने अपना 22,000 का लेवल फिर से हासिल कर लिया।
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत बढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत गिर गया। इंट्रा-डे में दोनों सूचकांकों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई थी।
Also read: Indegene की बाजार में धांसू शुरुआत, निवेशकों को मिला 46 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 111.66 अंक यानी 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 71,866.01 और 72,863.56 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 64.85 अंक यानी 0.29 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,120.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,821.05 और 22,131.65 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी का 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना उछलकर 17,528.59 करोड़ रुपये होने की सूचना के बाद भी इसका शेयर नुकसान में रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले में प्रमुख रूप से गिरावट रही।
Also read: 4 जून से पहले खरीद लें शेयर, PM मोदी की सरकार बनने के बाद मार्केट में आएगी जबरदस्त तेजी: अमित शाह
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त में रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,117.50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.02 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 260.30 अंक लाभ में जबकि निफ्टी 97.70 अंक की बढ़त में रहा था।
(भाषा के इनपुट के साथ)