लोकसभा चुनाव

4 जून से पहले खरीद लें शेयर, PM मोदी की सरकार बनने के बाद मार्केट में आएगी जबरदस्त तेजी: अमित शाह

Stock Market: गृहमंत्री अमित शाह ने मौजूदा समय में शेयर बाजार में चल रही हलचल को लोक सभा चुनाव से न जोड़ने की बात कही।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 13, 2024 | 4:01 PM IST

Amit Shah on Stock Market: शेयर बाजार इन दिनों भारी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। अप्रैल महीने में जहां शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा था, वहीं मई महीने में ज्यादातर दिन गिरावट देखने को मिली। एनालिस्ट का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह लोक सभा चुनाव है। कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) और घरेलू निवेशक (DII) घबराहट में शेयरों की बिकवाली करते देखे गए। लेकिन, इस बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू में बयान दिया कि 4 जून के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आने वाला है।

गृहमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में शेयर बाजार में चल रही हलचल को लोक सभा चुनाव से न जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि निवेशकों को लोक सभा चुनाव नतीजों की तारीख 4 जून से पहले शेयर खरीदने पर विचार करना चाहिए। शाह ने उम्मीद की कि आने वाले समय में बाजार में शानदार उछाल आएगा।

शेयरों की खरीदारी पर क्या कहा अमित शाह ने

NDTV के साथ इंटरव्यू में शाह ने कहा, ‘मैं शेयर बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता। लेकिन आम तौर पर जब भी केंद्र में एक स्थिर सरकार बनती है, तो बाजार में तेजी देखी जाती है। मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहा हूं, एक स्थिर मोदी सरकार आ रही है, और इस तरह बाजार चढ़ रहा है।’

एनालिस्ट का क्या है विचार

एनालिस्ट फर्म नोमुरा इंडिया (Nomura India ) ने 2024 के आम चुनावों के बाद जनमत सर्वेक्षणों के आधार पर भाजपा की जीत की संभावना जताई है। फर्म ने कहा कि चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने का अनुमान ज्यादा है और इस वजह से चुनाव बाद नई सरकार के गठन के बाद भी मौजूदा नीतियां जारी रहेंगी।

नोमुरा का मानना है कि अगले 5 साल में भाजपा का मेन फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और राजकोकषीय घाटे को कम करने पर होगा।

दूसरी ओर, MUFG Bank ने कम मतदान प्रतिशत को लेकर मार्केट की अनिश्चितता पर फोकस किया है। बैंक ने जोर देकर कहा कि अगर भाजपा फिर से बहुमत के साथ सरकार में आती है और अपनी पॉलिसीज को बरकरार रखती है तो मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहेगा।

मिरे एसेट (Mirae Asset) ने टैक्स नीतियों और कृषि योजनाओं में संभावित बदलावों पर फोकस करते हुए, भाजपा की जीत की स्थिति में जुलाई बजट के महत्व पर जोर दिया। लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी पर जोर देते हुए, मिरे एसेट ने ग्रामीण भारत से मांग को प्रोत्साहित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, कृषि सुधार (agriculture reform) और रोजगार पैदा करने पर जोर दिया।

फिलिपकैपिटल (PhillipCapital) ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 400 सीटों के लक्ष्य को पार करने की स्थिति में बाजार में उछाल की संभावना जताई। ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को चुनाव के मतदान चरणों की बारीकी से निगरानी करने की भी सलाह दी।

ब्रोकरेज फर्म ने अपनी नोट में कहा कि अगर NDA को लोक सभा चुनाव के नतीजे में 300-330 सीटें मिलती हैं यानी सीटों में पहले के मुकाबले गिरावट आती है तो वह शेयरों की खरीदारी पर फोकस करेंगे।

हाल ही में कोटक महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mahindra Asset Management) के प्रबंध निदेशक (MD) नीलेश शाह ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में कहा था, ‘बाजारों में सरकार और मौजूदा सुधारों की निरंतरता का असर मौजूदा कीमतों में दिखा है। लोकसभा में 400 से ज्यादा या कुछ कम सीटों के साथ भले ही सरकार बनी रहे, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक सरकार की निरंतरता बनी रहेगी, इसका बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’

First Published : May 13, 2024 | 4:01 PM IST