facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Closing Bell: शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी, दिन के लो से Sensex 783 अंक उछला, 10 दिनों के हाई पर बंद

Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक तक टूट गया था। मगर दोपहर के सत्र में बैंकिंग, चुनिंदा IT और FMCG शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार ने तेजी की राह पकड़ ली।

Last Updated- April 25, 2024 | 5:00 PM IST
Stock Market

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों को नजरअंदाज कर दिया और  शुरुआती गिरावट से  स्मार्ट रिकवरी करते हुए  10 दिनों के हाई पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज सेंसेक्स 486 अंक मजूबत हुआ। वहीं निफ्टी में 168 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 300 अंक तक टूट गया था। मगर दोपहर बाद के कारोबार में बैंकिंग और चुनिंदा IT और FMCG शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार ने तेजी की राह पकड़ ली।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 486.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,556.15 और 74,571.25 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 167.95 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,570.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,305.25 और 22,625.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Nestle India March Quarter Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू में भी 9 फीसदी का इजाफा

Top Gainers

सेंसेक्स के समूह में शामिल एक्सिस बैंक के शेयरों ने छह प्रतिशत तक की बड़ी छलांग लगाई। बैंक के सकारात्मक तिमाही नतीजों से उसे निवेशकों का समर्थन मिला। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल भी बढ़त के साथ बंद हुईं।

Top Losers

दूसरी तरफ रिजर्व बैंक की सख्त कार्रवाई से गुजरने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 10.85 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। रिजर्व बैंक ने आईटी मानकों का बार-बार उल्लंघन किए जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल रोक दिया है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की निचले स्तर पर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखा गया था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत चढ़कर 88.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 2,511.74 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। बुधवार को सेंसेक्स 114.49 अंक बढ़कर 73,852.94 अंक और निफ्टी 34.40 अंक बढ़कर 22,402.40 अंक पर बंद हुआ था।

कल कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल

पिछले सत्र में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 114.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 73,852.94 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर फिर से 74,000 के लेवल के पार निकल गया था। सेंसेक्स में कल 73,788.61 और 74,121.61 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 34.40 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,402.40 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में कल 22,384.00 और 22,476.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - April 25, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट